- पॉलीटेक्निक में तीन राउंड की काउंसिलिंग के बाद भी कई संस्थानों में खाली हैं सीट, रजिस्ट्रेशन का प्रॉसेस शुरू
KANPUR : पॉलीटेक्निक में एडमिशन के लिए फोर्थ और फिफ्थ फेज की काउंसिलिंग में उन स्टूडेंट्स को भी चांस मिलेगा जो एंट्रेंस एग्जाम में फेल हो गए हैं। काउंसि¨लग के तीन फेज पूरे हो चुके हैं। इसके बाद भी कई संस्थानों में सीटें खाली बची हैं, इनमें एडमिशन के लिए स्पॉट काउंसि¨लग की तरह व्यवस्था की जा रही है। एंट्रेंस एग्जाम में फेल स्टूडेंट्स को बस रजिस्ट्रेशन कराना होगा। यह सैटरडे से शुरू हो गया है। इस फेज में भाग लेने वाले कैंडिडेट्स का एंट्रेंस एग्जाम में पास होना आवश्यक नहीं है। वहीं दूसरे प्रदेश के छात्र भी काउंस¨लग में हिस्सा ले सकते हैं। 25 अक्टूबर को सीटें आवंटित हो जाएंगी।
किस ब्रांच में कितनी सीटें खाली?
यूपी ज्वाइंट एंट्रेंस टेस्ट परिषद के सचिव एसके वैश्य ने बताया कि तीन फेज के बाद कानपुर पॉलिटेक्निक में सिविल इंजीनिय¨रग में छह, इलेक्ट्रिकल इंजीनिय¨रग में दो, आईटी में 11, केमिकल इंजीनिय¨रग में 13, इलेक्ट्रॉनिक्स में 09, टेक्सटाइल में दो, पेंट में 38, इंस्ट्रूमेंट एंड मोल्ड में 17, मैकेनिकल (ऑटो) में तीन, मैकेनिकल (प्रोडक्शन) में सात, टेक्सटाइल केमिस्ट्री में 24 और डिप्लोमा इन प्लास्टिक मोल्ड टेक्नोलॉजी की 29 सीटें खाली हैं। इस काउंस¨लग में कैंडिडेट सीटों के लिए केवल 10 ऑप्शन भर सकेंगे। प्राइवेट संस्थानों में सिक्स फेज की काउंस¨लग के लिए 24 से चार नवंबर तक जेईईसी की वेबसाइट jeecup.nic.in में रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।