- को-विन एप से ठीक से नहीं बैठ रहा हेल्थ डिपार्टमेंट का तालमेल, वैक्सीन लगवाने वालों को झेलनी पड़ रही परेशानी

KANPUR: कोरोना वायरस से बचाव के लिए सरकार एक ओर तमाम प्रयास कर रही है। वहीं स्वास्थ्य महकमा इन प्रयासों पर पानी फेर रहा है। जिसका खामियाजा वैक्सीन लगवाने वालों को झेलना पड़ रहा है। उन्हें फालतू में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। दरअसल वैक्सीन लगवाने के लिए सरकार की ओर से को-विन एप पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की सुविधा दी गई है। यह पोर्टल तो ठीक से काम कर रहा है,लेकिन जब वैक्सीन लगवाने के लिए लाभार्थी सेंटर पहुंचता है तो उसे दूसरी तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

जमीनी हालात अलग

दरअसल कोविड वैक्सीनेशन को लेकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए जिस तरह की सुविधा है। जमीनी स्तर पर हालात उससे अलग हैं। थर्सडे के हालात को ही देखे तो कई वैक्सीनेशन सेंटरों पर 11 बजे तक वैक्सीन नहीं पहुंची थी। वहंी कुछ सेंटरों में को-विन पोर्टल नहीं चलने की समस्या आई। जिसकी वजह से वैक्सीन लगवाने आए लाभार्थियों को घंटों इंतजार करना पड़ा।

डेट मिली, वैक्सीनेशन नहीं

हर्ष नगर निवासी सीमा अग्रवाल ने वैक्सीनेशन के लिए को-विन एप पर खुद का रजिस्ट्रेशन कराया। वैक्सीनेशन के लिए उन्होंने घर के पास स्थित ग्वालटोली अर्बन पीएचसी को चुना। रजिस्ट्रेशन के बाद उन्हें वैक्सीन लगवाने के लिए 31 मार्च की डेट मिली। वह 31 मार्च को ग्वालटोली अर्बन पीएचसी पहुंची और अपना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन का मैसेज दिखाया तो पता चला कि 31 को वहां वैक्सीनेशन होगा ही नहीं। वहां मौजूद डॉक्टर ने उनसे पोर्टल पर अपने वैक्सीनेशन की डेट दोबारा रिशेडयूल कराने के लिए कहा। जिसके बाद वह बिना वैक्सीन लगवाए ही वापस घर आ गई।

बिना वैक्सीन लौटना पड़ा

ग्वालटोली निवासी दिनेश शुक्ला हाई डायबिटीज के पेशेंट हैं। उनका कई सालों से डायबिटीज का इलाज चल रहा है.उम्र 45 साल से ज्यादा होने की वजह से उन्होंने भी खुद को वैक्सीन लगवाने के लिए तैयार किया। उसके बाद वेडनसडे को एलएलआर हॉस्पिटल के वैक्सीनेशन सेंटर पहुंचे। जहां उन्हें पता चला कि यहां वैक्सीनेशन हो ही नहीं रहा। जबकि हेल्थ विभाग की ओर से यहां हफ्ते में छह दिन वैक्सीन लगवाने की व्यवस्था की गई थी। नतीजा यह हुआ कि वह बिना वैक्सीन लगवाए ही वापस लौट गए।

--------------

वैक्सीनेशन में कौन कौन सी प्रॉब्लम-

- कितने सेंटरों पर होगा वैक्सीनेशन यह वैक्सीनेशन के आखिरी 12 घंटों में भी तय नहीं हो पाता

- कई वैक्सीनेशन सेंटरों पर देरी से पहुंच रही वैक्सीन

- कई वैक्सीनेशन सेंटरों पर नेटवर्क की प्रॉब्लम जिससे ऑन स्पॉट रजिस्ट्रेशन में समस्या

- बड़ी वैक्सीनेशन ड्राइव में को-विन पोर्टल का स्लो हो जाना

- फ‌र्स्ट डोज और सेकेंड डोज वाले सेंटरों की पहचान न होना

- कोवैक्सीन और कोविशील्ड वाले अलग अलग वैक्सीनेशन सेंटरों की जानकारी नहीं होना।

- प्राइवेट वैक्सीनेशन सेंटरों में समय से वैक्सीन की सप्लाई नहीं होना।

--------------

वर्जन-

इस महीने वैक्सीनेशन फुल स्विंग में होगा। ऐसे में तैयारियां लॉस्ट मोमेंट तक चलती हैं। वैक्सीनेशन के दौरान जो भी कमियां मिलती हैं। उन्हें दूर किया जाता है। शासन से जो दिशा निर्देश मिलते हैं उन्हीं के आधार पर वैक्सीनेशन किया जा रहा है।

- डॉ.जीके मिश्र, एडिश्नल डायरेक्टर, हेल्थ, कानपुर मंडल