- सीएसजेएमयू में बायोसाइंस एंड बायोटेक्नोलॉजी के एसि। प्रोफेसर ने की तैयार
- तीसरी लहर में बच्चों की आखों पर भी असर होने की बात एक्सपर्ट कह रहे हैं
KANPUR: कोरोना की सेकेंड लहर खतरनाक है अब जब कोरोना पेशेंट का ग्राफ गिरा है तो तीसरी लहर को लेकर चर्चा हो रही है। एक्सपर्ट्स बता रहे हैं कि तीसरी लहर बच्चों पर ज्यादा प्रभाव डालेगी। साथ ही बच्चों की आंखों में ब्लैक फंगस इनफेक्शन की बात कही जा रही है। उस स्थिति में बच्चे कैसे सुरक्षित रहें, इसके लिए सीएसजेएम यूनिवर्सिटी के बायोसाइंस एंड बायोटेक्नोलॉजी विभाग के एसि। प्रोफेसर सौरभ मिश्रा ने 10 रुपए की लागत में घरेलू सामानों का यूज कर फेसशील्ड तैयार कर दी है।
बच्चों को सुरक्षित करेगी
सौरभ का कहना है, कोरोना वायरस हमारे शरीर में मुंह और नाक के साथ ही आंखों से भी प्रवेश करता है। ऐसे में, यह फेसशील्ड बच्चों को सुरक्षित रखेगी। बाजार में 50 रुपये से लेकर 200 रुपए तक फेसशील्ड बिक रही हैं। आपदा के इस दौर में मेडिकल स्टोर संचालक मनमाफिक दाम वसूल रहे हैं।
कैसे तैयार की फेसशील्ड
डॉ.सौरभ ने बताया कि उन्होंने घर में मौजूद एक लीटर वाली कोल्ड¨ड्रक की बोतल को दोनों ओर से काटा
- एक भाग में फोम का टुकड़ा लगा दिया (ग्लू से चिपकाना)और उसे एक मजबूत धागे से सिर में बांध लिया।
- इसके बाद आसानी से इसे पहना जा सकता है।
- साथ ही घर पर ही सैनिटाइजर से साफ किया जा सकता है।