कानपुर (ब्यूरो) रावतपुर के आनंद नगर में रोहित सैनी परिवार के साथ रहते हैं। सोमवार रात करीब 8 से 9 बजे के करीब रोहित के घर में अचानक तेज विस्फोट से हड़कंप मच गया। विस्फोट इतना तेज था कि घर में लगे शीशे चकनाचूर हो गए। क्षेत्रीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर थाना प्रभारी संजय शुक्ला फोर्स के साथ पहुंचे और छानबीन की। थाना प्रभारी ने बताया कि छानबीन के सामने आया है कि छत पर जाने वाली सीढिय़ों पर एक पेटी पटाखे रखे थे, जो अचानक फट गए थे। एफएसएल टीम ने भी जांच कर पटाखे होने की पुष्टि की है। पुलिस की तरफ से रोहित के खिलाफ विस्फोटक अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

रावतपुर के आनंद नगर में विस्फोट हुआ था। जांच में पता चला कि जिस घर में विस्फोट हुआ, वह शादी में पटाखे बजाने का काम करता है, उसने अवैध तरीके से बारूद का भण्डारण किया था। आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
विजय ढुल, डीसीपी वेस्ट