कानपुर (ब्यूरो) इंजीनियरिंग के क्षेत्र में आ रहे बदलावों के बारे में जानकारी देने के साथ ही सेमिनार में करियर में सफलता पाने के लिए कौन कौन सी चीजें जरूरी हैं, एक्सपट्र्स ने इस बारे में विस्तार से बताया। सेमिनार में अमृता विश्व विद्यापीठम के चेयरमैन एडमिशन महेश्वर चैतन्य, एकेडमिक मैनेजर एंड काउंसलर शौर्य कटप्पा, मोटीवेशनल स्पीकर अरुणेंद्र सोनी ने इस दौरान इंटरैक्टिव सेशन भी किया और स्टूडेंट्स के सवालों के जवाब भी दिए।
लकी ड्रा में जीते गिफ्ट
साथ ही लकी ड्रॉ कांटेस्ट में स्टूडेंट्स को गिफ्ट्स भी मिले। सेमिनार में दो सेशन हुए। जिसमें सैकड़ों स्टूडेंट्स ने पार्टिसिपेट किया। इस दौरान चेयरमैन एडमिशन अमृता विश्व विद्यापीठम महेश्वर चैतन्य ने स्टूडेंट्स को फ्यूचर टेक्नोलॉजी से वाकिफ कराया। एंकर शिवम शुक्ला ने इस दौरान दोनों सेशंस को मॉडरेट किया। वहीं सेमिनार के दो और सेशन अब थर्सडे सुबह रागेंद्र स्वरूप आडिटोरियम सिविल लाइंस में मिलेंगे।
करियर में कहां जाना है। क्या करना है। यह समझना जरूरी है। अपना गोल सेट करें। फ्यूचरिस्ट करियर को चूज करें। एजुकेशन में सीखना जरूरी है। यह भी समझना जरूरी कि सीखना कैसे है।
- शौर्य कटप्पा, एकेडमिक मैनेजर एंड काउंसलर, अमृता विश्व विद्यापीठम
इंटरनेट ऑफ थिंक्स, क्लाउड कंप्यूटिंग, रोबोटिक्स, एयरोस्पेस इंजीनियरिंग, प्रोसेस ऑटोमेशन, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यह सब फ्यूचर टेक्नोलॉजी हैं। प्रॉब्लम सॉल्विंग एटीट्यूट के साथ अब यह समझना भी जरूरी है कि मशीन की हेल्प से कैसे प्रॉब्लम सॉल्व की जा सकती है। अपना स्पेशलाइजेशन डोमेन चेक करें। सही कॉलेज कैसे चुनें, यह भी समझे।
- महेश्वर चैतन्य, चेयरमैन, एडमिशंस,अमृता विश्व विद्यापीठम
मौजूदा दौर में ज्यादातर वो लोग जिन्होंने बिजनेस वल्र्ड में धूम मचाने के साथ, एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विसेस में सफलता पाई है। उनका इंजीनियरिंग से जुड़ाव रहा है। इनोवेटिव थिकिंग और उसे सफल बनाने के लिए तैयार किया एक्शन प्लान व एग्जीक्यूशन यह सब सफलता के लिए बहुत मायने रखते हैं।
- अरुणेंद्र सोनी,मोटीवेशनल स्पीकर