कानपुर (ब्यूरो) डीआईओएस फतेह बहादुर ङ्क्षसह ने मंगलवार को बीएनएसडी शिक्षा निकेतन इंटर कालेज में यूपी बोर्ड परीक्षा की तैयारी को लेकर समीक्षा बैठक की। 16 फरवरी से शुरू हो रही परीक्षा के लिए शहर के दो केंद्रों पर सीसी कैमरे और अन्य जरूरी संसाधन व्यवस्थित नहीं मिलने पर नाराजगी जताई। उन्होंने सभी 131 केंद्रों के व्यवस्थापकों से कहा कि नकल विहीन परीक्षा के आयोजन में कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
ओंकारेश्वर बनाया गया कंट्रोल रूम
प्रैक्टिकल की निगरानी के निर्देश दिए और बताया कि सभी केंद्रों पर कक्ष निरीक्षक की ड्यूटी लगा दी गई है, जो भी कक्ष निरीक्षक अपनी ड्यूटी नहीं करेंगे उनके वेतन से कटौती की जाएगी। परीक्षा के लिए शहर के ओंकारेश्वर इंटर कालेज को आनलाइन कंट्रोल रूम बनाया गया है। जीआईसी चुन्नीगंज से उत्तर पुस्तिकाओं का वितरण पहली फरवरी से शुरू हो जाएगा। नकल कराने में अगर किसी भी स्कूल प्रबंधक व प्रधानाचार्य को शामिल पाया गया तो मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि नौ फरवरी से प्रश्नपत्र वितरण शुरू हो जाएगा।