-डीआईओएस ने दिए संकेत, कोरोना महामारी चलते 12वीं के एग्जाम पर नहीं हो पा रहा है कोई फैसला

KANPUR: यूपी बोर्ड के 12वीं क्लास के एग्जाम को लेकर संशय की स्थिति बनी हुई है। अभी फैसल नहीं हो सका है कि एग्जाम होंगे या नहीं? लेकिन, डीआईओएस ने संकेत दिए है कि एग्जाम देने पड़ सकते हैं। हालांकि इस बार सिर्फ जरूरी सब्जेक्ट के एग्जाम कराए जाएंगे। बोर्ड सचिव की ओर से दो दिन पहले जारी लेटर में प्रदेश भर के स्टूडेंट्स के मा‌र्क्सका ब्योरा मांगा गया है। हालांकि इस पर अभी अंतिम मुहर नहीं लगी है।

क्या हो सकता है?

ब्योरा उपलब्ध हो जाने से स्टूडेंट्स के सभी सब्जेक्ट के मा‌र्क्स की जानकारी बोर्ड को पहुंच जाएगी। उस स्थिति में, बोर्ड के पास यह विकल्प होगा कि जरूरी सब्जेक्ट के एग्जाम कराकर अन्य सब्जेक्ट में प्री-बोर्ड एग्जाम के आधार पर ही मा‌र्क्स दे दिए जाएं और सभी सब्जेक्ट के रिजल्ट एक साथ जारी कर दिया जाए। हालांकि अभी कोई अंतिम फैसला नहीं हुआ है।

1 महीने में जारी करेंगे रिजल्ट

डीप्टी सीएम डॉ। दिनेश शर्मा भी कह चुके हैं कि केंद्र सरकार के निर्देश मिलते ही एक महीने में एग्जाम कराकर रिजल्ट भी जारी कर देंगे। लेकिन, बोर्ड से संबद्ध स्कूलों के प्रिंसिपल का कहना है कि यह तभी संभव है जब बोर्ड सभी सब्जेक्ट के एग्जाम न कराकर सिर्फ जरूरी सब्जेक्ट के एग्जाम कराए।

बोर्ड ने जो 12वीं क्लास के स्टूडेंट्स के मा‌र्क्स की जानकारी मांगी है, हो सकता है उससे बोर्ड अब जरूरी विषयों के ही एग्जाम कराए। हालांकि अभी एग्जाम को लेकर किसी तरह के निर्देश नहीं मिले हैं। हां, 28 मई तक मा‌र्क्स को अपलोड जरूर कराना है।

- सतीश तिवारी, डीआईओएस