ज़ेमिन 85 वर्ष के हैं और उन्हें चीन की राजनीति में अब भी एक प्रभावशाली नेता माना जाता है। वे चीन के अन्य प्रमुख नेताओं के साथ चीन के सम्राट को सत्ता से बाहर किए जाने के 100 वर्षों से संबंधित एक समारोह में शामिल हुए।
वे कमज़ोर लग रहे थे लेकिन मुस्कुराते हुए वो एक लाइव टीवी कार्यक्रम में वे चीनी राष्ट्रपति हू जिंताओ से बातचीत करते दिखाए गए। हॉंगकॉंग के एक टीवी स्टेशन ने जुलाई में ऐसी ख़बर प्रसारित की थी कि ज़ेमिन की मृत्यु हो गई है।
इसके बाद चीन के सरकारी मीडिया ने इस ख़बर का खंडन किया था। जियांग ज़ेमिन ने चीन में वर्ष 1989 में तियांन एनमन स्क्वेयर में हुए भीषण जनसंहार के बाद देश का नेतृत्व किया था। उन्होंने वर्ष 2002 में पार्टी के नेता हू जिंताओ के हाथ में राष्ट्रपति पद की बागडोर सौंपी थी।
International News inextlive from World News Desk