कानपुर (ब्यूरो) डीएम ने कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा कई योजनाएं चलाई जा रही हैं। उनका लाभ प्रत्येक गरीब व्यक्ति को आवश्यक दिया जाए.उन्होंने कहा कि इसी श्रृंखला में पीएम स्वनिधि योजना भी एक है जिसके तहत लाभार्थियों को अपने पैरों पर खड़े होने के लिए आर्थिक सहायता बैंक के माध्यम से दिलाई जाती है एवं डिजिटल पेमेंट का प्रयोग करने पर ब्याज भी माफ किया जाता है। इसमें सीडीओ सौम्या पांडेय, एडीएम फाइसेंस जेपी गुप्ता सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।