- डॉ। एपीजे अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी ने आनलाइन एग्जाम के लिए जारी किए डायरेक्शन

- स्टूडेंट अपने घर या इंटरनेट कैफे के माध्यम से दे सकते हैं परीक्षा, कैमरा ऑन रखना होगा जरूरी

KANPUR: डॉ। एपीजे अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी(एकेटीयू) की सम सेमेस्टर के एग्जाम ऑनलाइन कराए जाएंगे। इसको लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं। थर्सडे को छात्रों को परीक्षा के संबंध में दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं। वे अपने घर या इंटरनेट कैफे से परीक्षा दे सकते हैं, लेकिन उन्हें नियमों का पालन करना होगा। पूरी परीक्षा के दौरान कैमरा ऑन रखना जरूरी होगा। वहीं 90 मिनट में 50 सवालों को सॉल्व करना होगा। एक प्रश्न के चार विकल्प दिए जाएंगे, जिनमें से एक सही ऑप्शन का चयन करना होगा। परीक्षा में निगेटिव मार्किंग नहीं होगी। वेबसाइट aktu.ac.in पर निर्देश अपलोड किए गए हैं।

------------------------------------------------

ऑनलाइन एग्जाम के लिए गाइडलाइन

- इंटरनेट समेत अन्य जरूरी सुविधाओं को सुनिश्चित कर लें

- एग्जाम शुरू होने से 30 मिनट पहले यूजर, पासवर्ड दिया जाएगा

- जिस रूम में एग्जाम दें वहां पर लाइट की पर्याप्त व्यवस्था हो

- एग्जाम रूम में किसी भी अन्य के प्रवेश पर पाबंदी रहेगी

- एग्जाम प्लेस के आसपास कोई भी स्टडी मैटीरियल न रखें

- जिस डिवाइस से लाग इन होगा, उसमें कैमरा व माइक्रोफोन जरूरी

- इंटरनेट की उचित स्पीड की व्यवस्था रखनी होगी

- सिर्फ नॉन प्रोग्राम कैलकुलेटर का यूज कर सकते हैं