कानपुर (ब्यूरो) केडीए सचिव शत्रोहन वैश्य के मुताबिक, आउटर एरिया भी केडीए के दायरे में आता है। ऐसे में निर्माण के लिए नक्शा केडीए से ही पास कराना होगा। इस बाबत उद्यमियों को शासनादेश की कॉपी भी उपलब्ध कराने के लिए कहा है। वहीं कमिश्नर ने निर्देश दिए कि पंचायत क्षेत्र में किन पंचायत अधिकारियों ने नक्शे पास किए हैं, उनके खिलाफ भी जांच की कार्रवाई की जाए।

हटेगा अतिक्रमण
रनियां में नेशनल हाईवे पर ओवरब्रिज बनाए जाने की मांग पर प्रोजेक्ट डायरेक्टर एनएचएआई ने बताया कि केडीए की ओर से अधिगृहीत 45 मीटर जगह में से 20 से 25 मीटर ही मिल पा रही है। लोगों ने अवैध कब्जे कर रखे हैं। कमिश्नर ने अतिक्रमण करने वालों को चिन्हित कर उसे हटाने के निर्देश दिए। केडीए की ओर से विकसित इस्पात नगर योजना में रेजीडेंशल, कॉमर्शियल और इंडस्ट्रीयल उपयोग में लाए जा रहे प्लॉटों का निस्तारण जल्द कराने कहा।

रनियां में भी फायर स्टेशन
रनियां में फायर स्टेशन बनाने के लिए कानपुर देहात डीएम नेहा जैन ने बताया कि फ्री में जमीन आवंटित कर दी गई है। वहीं पनकी फायर स्टेशन में अस्थाई रूप से फायर ब्रिगेड की एक गाड़ी उपलब्ध कराई जाएगी। मीटिंग में एडीएम सिटी अतुल कुमार, अपर श्रमायुक्त, चीफ इंजीनियर लघु उद्योग भारती से हरेन्द्र मूरजानी, हरदीप सिंह राखरा, बृजेश अवस्थी, अध्यक्ष दिनेश बरसिया, प्रवीण शर्मा, ज्ञानेन्द्र अवस्थी और मंडलीय अध्यक्ष आलोक कुमार जैन, फीटा महामंत्री उमंग अग्रवाल आदि मौजूद रहे।