कानपुर (ब्यूरो)। गर्मी में बिजली संकट बेकाबू होने के बाद अब केस्को एमडी भी एक्टिव हो गए। केस्को एमडी सैमुअल पाल एन ने मंडे को सिस्टम बनाया है कि फाल्ट कम से कम समय में सुधारा जाएगा। ट्रांसफार्मर फुंकने पर तुरंत ट्राली ट्रांसफार्मर पहुंचाए जाएंगे। कंट्रोल रूम में रात आठ से 12 बजे तक बारी-बारी से निदेशक, चीफ इंजीनियर, इंजीनियर व जेई समेत अन्य अफसर बैठेंगे। यह अपने स्तर से जल्द फाल्ट सुधरवाने का प्रयास करेंगे। उन्होंने इस समय 24 में 23 घंटे बिजली आपूर्ति होने का दावा किया।
पिछले वर्ष से कम है लोड
केस्को एमडी ने बताया कि जून माह में लोड बढऩे के कारण फाल्ट बढ़ते हैं। हालांकि पिछले वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष जून में कम लोड है। पिछले साल जून में 701 और इस समय 591 मेगावाट लोड चल रहा है। कुछ एरिया में जर्जर लाइन और पुराने ट्रांसफार्मरों के चलते प्रॉब्लम आ रही है। इस माह अब तक 15 ट्रांसफार्मर फुंके हैं। जिन एरिया में आरडीएसएस योजना से काम चल रहा है, वहां बिजली कटौती की सूचना पहले से लोगों को देने के लिए कहा है। बिजली चोरी पर लगाम लगाई जा रही है। अंडर ग्राउंड वाली लाइनों के बाक्सों से कटिया डालकर चोरी हो रही है। इन बाक्सों में वेङ्क्षल्डग कराई जाएगी। एक से 12 जून तक 57 स्थानों पर बिजली चोरी पकड़ी गई है।
इस तरह सुधारेंगे बिजली
-शिकायतें सुनने के लिए काल सेंटर में एक शिफ्ट में 16 से बढ़ा कर 25 लाइनें कर दी गई हैं।
-अभियंता सीयूजी नंबर हर समय चालू रखेंगे। शिकायतों के जल्द निस्तारण के प्रयास करेंगे।
-टोल फ्री नंबर 18001801912 पर 24 घंटे फाल्ट या अन्य शिकायत कर सकते है।
-कंट्रोल रूम में दो और मोबाइल नंबर 8189045257 और 8189045259 चालू किए गए हैं।
-मंडल एक में 51, दो में 68, तीन में 77 और चौथे में 40 गैंग सक्रिय किए गए हैं।
-तीन माह तक के लिए पर्याप्त ट्रांसफार्मर की व्यवस्था कर ली गई है।
-आरडीएसएस योजना के तहत जर्जर लाइन बदलने के साथ अन्य काम हो रहे हैं।