-निर्माता कंपनी के मेंटिनेंस से हाथ खड़े करने के बाद बीईएल कंपनी के इंजीनियर्स ने शुरू किया काम
- मेडिकल कॉलेज के लिए पीएम केयर्स फंड से खरीदे गए 41 वेंटिलेटर एक साल से पड़े थे खराब
KANPUR: एलएलआर अस्पताल में कोरोना वायरस संक्रमितों का इलाज करने के लिए बीते साल पीएम केयर्स फंड से मिले वेंटिलेटर्स को ठीक करने के लिए वेडनसडे को बेंगुलरू से बीईएल के इंजीनियर्स की टीम पहुंची। कुल 41 वेंटिलेटर्स को ठीक करने के लिए तीन इंजीनियर्स की टीम ने काम शुरू कर दिया है। वेडनसडे को कमिश्नर डॉ। राजशेखर भी हैलट पहुंचे और इंजीनियर्स से बातचीत की।
पेशेंट के इलाज में
बता दें कि पीएम केयर्स फंड से मिले इन वेंटिलेटर्स को ठीक करने के लिए मैनुफैक्चरिंग कंपनी ने हाथ खड़े कर दिए थे। जिसके बाद कमिश्नर की पहल पर शासन और डीजीएमई से बेंगलुरू से भारत इलेक्ट्रानिक्स लिमिटेड के इंजीनियर्स को बुलवाने के लिए कहा गया था। ट्यूजडे को तीन इंजीनियर्स की टीम कानपुर पहुंच गई। कमिश्नर डॉ। राजशेखर से मिली जानकारी के मुताबिक 41 में से 26 वेंटिलेटर्स की मरम्मत हो गई है। जबकि बाकी 15 वेंटिलेटर्स भी थर्सडे तक ठीक हो जाएंगे। जिसके बाद इनका प्रयोग मरीजों के इलाज के लिए किया जा सकेगा।
41 वेंटिलेटर हैलट में पड़े थे खराब
3 इंजीनियर्स की टीम आई मरम्मत करने
24 वेंटिलेटर की हो गई मरम्मत
15 वेंटिलेटर भी थर्सडे तक हो जाएंगे ठीक