कानपुर (ब्यूरो)। इंजीनियरिंग, फार्मा और मैनेजमेंट कोर्स करने वालों को सरकार ने महंगाई की बड़ी डोज दी है। तीन साल के लिए ये पढ़ाई महंगी हो गई है। प्रवेश और फीस नियमन समिति उप्र (एएफआरसीयूपी) ने कोरोना काल के बाद स्टैडर्ड फीस को बढ़ाया है। समिति की ओर से लागू फीस प्रदेश के टेक्निकल एजूकेशन डिपार्टमेंट से संचालित होने वाले सभी प्राइवेट कॉलेजों में लागू होगी। फीस को 2025-26 सेशन (तीन साल) तक के लिए बढ़ा दिया गया है। समिति की ओर से बढ़ाई गई फीस न्यू सेशन 2023-24 से लागू हो जाएगी। मतलब है कि न्यू सेशन में एडमिशन लेने वाले स्टूडेंट्स को बढ़ी हुई फीस से एडमिशन मिलेगा।
वेबसाइट पर बतानी होगी
एएफआरसीयूपी के सेकेट्री राजेश चंद्रा ने फीस का ऑफिस आर्डर जारी करते हुए लिखा कि सभी इंस्टीट्यूट्स को अपनी वेबसाइट पर समिति की ओर से पास की गई फीस को दिखाना होगा। ऐसा न करने पर कार्यवाही की जाएगी। साथ ही लिखा कि समिति द्वारा पास की गई फीस ट्यूशन फीस के रुप में मान्य होगी। इस फीस में हॉस्टल फीस, परीक्षा शुल्क और काशनमनी नहीं शामिल है। साथ ही पहले साल में एडमिशन पाने वाले स्टूडेंट्स से कोर्स पूरा होने तक यही फीस लेनी होगी।
इन मदों में फीस नहीं ले पाएंगे
एएफआरसीयूपी की ओर से जारी ऑर्डर में क्लियर कर दिया गया है कि डिग्री और डिप्लोमा स्तर के प्राइवेट कॉलेज बुक बैंक, आई कार्ड, प्रैक्टिकल फीस, टेस्ट फीस, लेट फीस, पर्सनैलिटी ग्रूमिंग एंड डेवलपमेंट प्रोग्राम, इंडस्ट्रियल विजिट और इंस्टीट्यूट इंडस्ट्री इंटरफेस इत्यादि मदों में स्टूडेंट्स से फीस नहीं ले सकेंगे। यदि ऐसा किया जाने के प्रकरण संज्ञान में आते है तो विनियमावली 2015 के संगत नियम 10 सीधा उल्लंघन है। इस पर इंस्टीट्यूट के खिलाफ एक्शन लिया जाएगा।
सिटी के 20 कॉलेज
एकेटीयू और बोर्ड आफ टेक्निकल एजूकेशन से संचालित होने वाले प्राइवेट कॉलेजों की बात करें तो उनकी सिटी में संख्या लगभग 20 है। इन कॉलेजों में लगभग 7500 सीटें है। इनमें से कई कॉलेज ऐसे है जो केवल इंजीनियरिंग या फार्मेसी चलाते है। इसके अलावा कुछ कॉलेज दोनों कोर्सों को चलाते है
सेशन 2023-24, 2024-25 और 2025-26 के लिए तय की गई फीस
कोर्स - न्यू फीस (रु.) - ओल्ड फीस (रु.)
बीटेक- 61200 55000
बीफार्मा 70500 63300
बीआर्की 64300 57730
बीएफए 94900 85250
बीएचएमसीटी 77900 70000
एमबीए 66500 59700
एमसीए 61200 55000
एमफार्मा 76500 68750
एमआर्की 64000 57500
एमटेक 64000 57500
बी वोकेशनल 29000 29900
इंटीग्रेटेड एमबीए 28700 25750
डिप्लोमा इंजी। 33600 30150
डीफार्मा 50100 45000
डीआर्की 33700 30250
डीएचएमसीटी 34800 31300
---------------------------------------
नोट: (फीस रुपए में प्रतिवर्ष के लिए)
------------
एडेड डिप्लोमा इंजीनियरिंग कॉलेजों की फीस - 19000 (पूर्व के सालों की तरह यथावत)
प्राइवेट कॉलेजों के लिए तीन साल की फीस को तय कर दिया गया है। इसके अलावा आदेश में कई मदों का जिक्र किया गया है, उन मदों में स्टूडेंट्स से एडिशनल कोई फीस नहीं ली जाएगी। इसके अलावा सभी कॉलेजों को वेबसाइट में फीस बतानी होगी। ज्यादा फीस लिए जाने पर स्टूडेंट शिकायत कर सकते हैैं।
राजेश चंद्रा, सेके्रटरी, एएफआरसी यूपी