कानपुर (ब्यूरो)। नाला सफाई को लेकर अफसरों व ठेकेदारों की लापरवाही उजागर होने पर नगर आयुक्त ने एक्शन के साथ फटकार लगाई। जिसके बाद अफसर व ठेकेदार एक्टिव हुए। न केवल नालों पर अतिक्रमण को हटाया गया बल्कि सफाई काम में तेजी आई। इसके चलते सालों से जमी सिल्ट बाहर निकलने पर रुका प्रवाह शुरू हुआ।
नगर आयुक्त ने जताई थी नाराजगी
नगर आयुक्त शिव शरणप्पा जीएन ने बुधवार को बारादेवी चौराहा से जूही डिपो होते हुए किदवईनगर तक नाले पर अतिक्रमण देखकर नाराजगी जताई थीं। जेई पर कार्रवाई भी शुरू की गई। इसको देखते हुए जोन तीन के जोनल अभियंता और ठेकेदार ने खड़े होकर बैक होल लोडर लगाकर नाले से अतिक्रमण हटाने के साथ ही नाला की सफाई शुरू कराई। नगर आयुक्त ने अफसरों को आदेश दिए है कि नाला सफाई में लापरवाही मिलने पर संबंधित अफसरों को बख्शा नहीं जाएगा।
पार्षदों ने भी कराया काम
पार्षद अवधेश त्रिपाठी ने रिजर्व बैंक कॉलोनी के पास नाले से कब्जे हटाकर सफाई शुरू कराई। कई सालों से बंद नाले की सफाई नहीं हुई थी। इसके अलावा पार्षद नवीन पंडित ने गोङ्क्षवद नगर में कई जगह नाले की सफाई शुरू कराई।
नालों, नाली में बिल्डिंग मैटेरियल
शहर में बिल्डरों ने निर्माण के चलते सड़क व फुटपाथ पर बिल्डिंग मैटेरियल डाल दिया। इससे नाला, नाली व गली पिट में वेस्ट मैटेरियल भर गया। इसके कारण वर्षा में जल निकासी प्रभावित होगी। पार्षद अरङ्क्षवद यादव, आरती गौतम ने बताया कि सड़क निर्माण के दौरान सड़क पर बिल्डर मैटेरियल डाल देते है इससे जल निकासी प्रभावित हो रही है। शास्त्रीनगर, रतनलाल नगर, पीरोड, श्यामनगर, किदवईनगर, गोङ्क्षवद नगर समेत कई जगह सड़क पर मैटेरियल फैला पड़ा है। नगर निगम के अभियंताओं को नहीं दिखायी दे रहा है। नगर आयुक्त ने अफसरों को आदेश दिए है कि जल निकासी प्रभावित करने वालों पर कार्रवाई की जाए।