कानपुर(ब्यूरो)। शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को चौपट करने में सडक़ों पर हजारों की संख्या में दौड़ रहे टेम्पो, ऑटो और ई रिक्शों की अहम भूमिका है। इन पर लगाम लगाने के लिए न जाने कितने प्लान बनाए गए, आदेश दिए गए, जुर्माने की कार्रवाई की गई है लेकिन चंद दिन बाद हालात जस के तस ही हो जाते हैं। पिछले महीने जब सीएम योगी आदित्यनाथ ने चौराहों को ट्रैफिक जाम से मुक्त कराने और अवैध टेम्पो स्टैंड बंद करने के आदेश दिए तो लोगों को उम्मीद जगी कि इस बार राहत जरूर मिलेगी। पिछले महीने पूरे शहर में अभियान चलाया गया। दर्जनों अवैध टेम्पो स्टैंड चौराहों से हटवाए गए लेकिन अभियान के ठंडा पड़ते ही इस बार भी पहले जैसा हाल हो गया। चौराहों पर अराजकता के साथ अवैध टेंपो व ई-रिक्शा स्टैंड फिर से संचालित होने लगे हैं। जिससे साफ है कि शहर के अधिकारी मुख्यमंत्री के आदेश को भी तवज्जो नहीं देते हैं।
बस अड्डे के बाहर
झकरकटी बस अड्डे के एंट्री गेट में फिर से अवैध स्टैंड संचालित होने लगा है। यहां हमेशा दर्जनों ऑटो, टेंपो व ई-रिक्शा धमाचौकड़ी मचाते रहते हैं। इन पर अंकुश लगाने वाला कोई नहीं है। इसकी वजह से जीटी रोड पर हमेशा जाम की स्थित रहती है। बड़ी बात तो यह है कि यहां पर हमेशा ट्रैफिक स्टाफ तैनात रहता है।
रेलवे ट्रैक पर खड़े रखते वाहन
गुटैया रेलवे क्रासिंग का भी यही हाल है। पुलिस चौकी के सामने सडक़ पर ही ऑटो व टेंपो खड़ी रखते हैं। इसकी वजह से क्रासिंग बंद होने के दौरान भयंकर जाम लगता है। क्रासिंग खुलने के बाद 100 मीटर का सफर तय करने के लिए 20 मिनट से अधिक समय लग जाता है। ट्रैफिक पुलिस के पास लगातार शिकायतें आने के बावजूद भी वह यहां से जाम हटवाने में नाकामयाब साबित हुए हैं।
70 मीटर के अंदर काबिज
रावतपुर, गुटैया क्रासिंग व टाटमिल चौराहे पर 70 मीटर के अंदर एक बार फिर से अवैध कब्जे काबिज हो गए हैं। सीएम के आदेश के बाद चले अभियान के बाद 15 दिनों तक तो व्यवस्था दुरुस्त दिखाई दी लेकिन जैसे-जैसे दिन बढ़ते गए वैसे-वैसे चौराहों पर दोबारा अवैध कब्जे काबिज हो गए है। नियमानुसार चौराहे के 70 मीटर दूर तक किसी प्रकार का कोई कब्जा नहीं होना चाहिए।
-----------
सीएम ने यह दिए थे आदेश
- चौराहों पर चल रहे अवैध स्टैंड बंद कराएं
- डग्गामार वाहनों पर पूरी तरह से अंकुश लगाए
- चौराहे से 70 मीटर दूर तक अतिक्रमण न हो
- हाईवे पर हैवी व्हीकल्स को न खड़ा होने र्दं
- सरकारी विभागों के व्हीकल्स की फिटनेस हो
- सभी टेम्पो स्टैंड पर टिनशेड के साथ टॉयलेट व पानी की व्यवस्था
--------------------------
इन चौराहों का हाल बेहाल
रावतपुर चौराहा
गुटैया रेलवे क्रासिंग
कल्याणपुर रेलवे क्रासिंग
टाटमिल चौराहा
रामादेवी चौराहा
घंटाघर चौराहा
चावला मार्केट चौराहा
नौबस्ता चौराहा
टीपी नगर तिराहा
कोट
समय-समय पर ट्रैफिक की टीम के साथ मिलकर व्यस्ततम चौराहों पर अभियान चलाकर कार्रवाई की जाती है। टेम्पो स्टैंड को लेकर बीते दिनों प्रशासनिक अधिकारियों संग मीटिंग हुई थी। स्टैंड नगर निगम संचालित करेगा। इसकी जिम्मेदारी उनको दी गई हैं।
सुनील दत्त, एआरटीओ, प्रवर्तन