कानपुर(ब्यूरो)। हैलट अस्पताल में अब ड्यूटी के समय आउटसोर्स कर्मचारी मोबाइल फोन का प्रयोग नहीं कर सकेंगे। सूचनाओं के आदान-प्रदान और परिवार से संवाद के लिए कर्मचारी अस्पताल के फोन का ही प्रयोग करेंगे। अस्पताल में एजेंटों की साठगांठ पर लगाम लगाने के लिए इसी सप्ताह से इमरजेंसी में इस नियम का सख्ती से पालन किया जाएगा। जिसे चरणबद्ध तरीके से विस्तारित कर ओपीडी, नई बिलि्डंग और अस्पताल में सेवा दे रहे सभी आउटसोर्स कर्मचारियों पर लागू किया जाएगा।
वॉकी-टाकी से
हैलट अस्पताल के एसआईसी प्रो.आरके सिंह ने बताया कि हैलट में करीब 650 आउटसोर्स कर्मचारी तैनात हैं। ड्यूटी के समय उनका पूरा ध्यान मरीजों की सेवा में लगा रहे, इसके लिए यह योजना बनाई गई है। इससे कर्मचारी और एजेंट की साठगांठ पर भी रोक लगेगी और इमरजेंसी में होने वाली घटनाओं को नियंत्रित किया जाएगा। कैंपस प्रभारी डॉ। अनुराग रजौरिया ने बताया कि कर्मचारी ड्यूटी के समय अस्पताल के टोल फ्री नंबर पर अधिकारी और परिजनों से संपर्क कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि हैलट में तैनात पूर्व सैनिक वॉकी-टाकी माध्यम से 24 घंटे प्रिंसिपल, एसआईसी व कैंपस प्रभारी के संपर्क में रह सकेंगे। ऐसा करने से अस्पताल परिसर में होने वाले घटनाक्रम की जानकारी तत्काल प्रभाव से सभी के पास पहुंच जाएगी।