- 4-4 बेड के मेल फीमेल इमरजेंसी वार्ड शुरू, रेडियोथेरेपी और कीमोथेरेपी की प्रॉब्लम्स का मिलेगा इमरजेंसी ट्रीटमेंट

KANPUR: जेके कैंसर इंस्टीटयूट में ट्यूजडे से इमरजेंसी सेवा शुरू हो गई। 8 बेड की इमरजेंसी यूनिट में 4-4 बेड के मेल व फीमेल वार्ड बनाए गए हैं। संस्थान के डायरेक्टर प्रो। एसएन प्रसाद ने जानकारी दी कि इस इमरजेंसी में कैंसर पेशेंट्स को रेडियोथेरेपी या कीमोथेरेपी के दौरान आने वाली प्रॉब्लम्स का इलाज मिलेगा। इसके लिए रेडियोलॉजी डिपार्टमेंट के रेजीडेंट्स 24 घंटे डयूटी पर रहेंगे।

अभी स्टॉफ की किल्लत

अगर भर्ती होने वाले पेशेंट की हालत ज्यादा सीरियस है तो उसे हायर सेंटर में रेफर कर दिया जाएगा। संस्थान में क्रिटिकल कैंसर पेशेंट्स के ट्रीटमेंट के लिए बेहद सीमित सुविधाएं ही हैं। इसके अलावा स्टॉफ की भी किल्लत है। पूरे संस्थान मे सिर्फ 13 स्टॉफ नर्सेस हैं। शासन को स्टॉफ की कमी के बाबत जानकारी दी गई है। इसके अलावा इमरजेंसी पेशेंट्स के लिए सुविधाएं बढ़ाने के लिए भी कुछ जरूरी उपकरणों की खरीद का प्रस्ताव शासन को भेजा है।