कानपुर (ब्यूरो) केसीटीएसएल 'कानपुर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विस लिमिटेडÓ के आरएम डीवी सिंह ने बताया कि कानपुर से घाटमपुर रोड पर रमईपुर तक व कानपुर से फतेहपुर रोड में सिखठिया तक बसों का संचालन किया जाएगा। इसके अलावा संजीव नगर से घंटाघर होते हुए यशोदा नगर रूट में भी बसों का संचालन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 21 दिसंबर से सिटी के विभिन्न तीन रूटों में बसों का संचालन शुरू होने से हजारों कानपुराइट्स को काफी राहत मिलेगी।

टेम्पो चालक बने समस्या
केसीटीएसएल अधिकारियों के मुताबिक बसों के संचालन में चौराहों पर काफी समस्या आ रही है। चौराहों पर टेम्पो व ऑटो चालक दबंगई करते हैं। वो बस के आगे-आगे गाड़ी लगाकर सवारियों को बस में नहीं बैठने देते हैं। कई बार तो ऑटो व टेम्पो चालक बस के गेट पर ही अपने वाहन खड़े कर देते हैं। जिससे पैसेंजर उनके ऑटो व टेम्पो में ही बैठें। इस समस्या की शिकायत केसीटीएसएल के अधिकारियों ने कमिश्नर डॉ। राजशेखर से बैठक के दौरान की है। कमिश्नर ने जल्द इस समस्या के समाधान के लिए कोई ठोस कदम उठाने का आश्वासन दिया है।