कानपुर (ब्यूरो) रेलवे अधिकारियों के मुताबिक दिल्ली-हावड़ा रूट की ट्रेनों में Óअग्निपथÓ को लेकर हुई हिंसा में काफी प्रभावित हुई थी। बिहार के कई जिलों में उपद्रवियों ने ट्रेन के कई रैक को आग लगा दिया था। लिहाजा रेलवे ने सतर्कता बरतते हुए इस रूट की कई ट्रेनों को कैंसिल कर दिया था। जिसकी वजह से दिल्ली रूट की सभी ट्रेनें बुरी तरह प्रभावित हो गई थी। अब पुन: इन ट्रेनों के चलने पर पैसेंजर्स की भारी भीड़ है।
ट्रेनें पूरी तरह फुल
दिल्ली रूट की ट्रेनों में लंबी वेटिंग चलने का एक प्रमुख कारण समर वेकेशन के बाद घर वापसी कर रहे लोग भी है। कोरोना काल में लगभग दो सालों के बाद लोगों को पूर्ण रूप से छूट मिली थी। लिहाजा समर वेकेशन में बड़ी संख्या में लोग टूरिस्ट प्लेस अपनी फैमिली के साथ घूमने गए थे। अब छुट्टी खत्म होने वाली है तो लोग वापस लौट रहे है। इसकी वजह से भी ट्रेनें पूरी तरह फुल चल रही हैं।
एजेंट एक्टिव, टिकटों की ब्लैक मार्केटिग
ट्रेनों में लंबी वेटिंग का फायदा रिजर्वेशन टिकटों की कालाबाजारी करने वाले पूरा उठा रहे हैैं। दुगुने-तीगने दाम पर टिकटें बिक रहीं हैैं। सेंट्रल स्टेशन समेत अन्य स्टेशनों पर दलालों का गिरोह सक्रिय हैं। वह पैसेंजर्स को फंसाते हैैं और फिर तिकड़म करके बनाई टिकटें उन्हें बेंच देते हैैं। सोर्सेस के मुताबिक कानपुर से दिल्ली की थर्ड एसी की तत्काल टिकट ब्लैक में 1 हजार रुपए की मिल रही है। वहीं मुम्बई की तत्काल टिकट दलाल 15 सौ रुपए पर पैसेंजर बिक्री कर रहे हैं। इसके अलावा तत्काल की ऑनलाइन टिकटों की एडवांस बुकिंग कर दलाल मनचाहे दामों में पैसेंजर्स को बेच रहे हैं। सेंट्रल स्टेशन के अलावा आउटर के स्टेशनों में टिकट दलाल अधिक सक्रिय है। इसका मुख्य कारण यहां पर आरपीएफ व जीआरपी की सक्रियता काफी कम है। यहीं कारण है कि टिकट दलाल यहां पर पीआरएस काउंटर में अपने गुर्गों को लगाकर शॉर्ट फार्म नाम से तत्काल की एडवांस टिकट प्रमुख ट्रेनों में बुक करा लेते हैं। जिसके बाद वह उनको मुंहमांगे दामों में बेच देते हैं।
इन ट्रेनों में लंबी वेटिंग
नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस
ब्रह्मïपुत्रा एक्सप्रेस
प्रयागराज-दिल्ली हमसफर
श्रमशक्ति एक्सप्रेस
शताब्दी एक्सप्रेस
गोमती एक्सप्रेस
शिवगंगा एक्सप्रेस
स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस
नंदनकानन एक्सप्रेस
महाबोधि एक्सप्रेस
पूर्वोत्तर संपर्क क्रांति
पुरुषोत्तम एक्सप्रेस
सीमांचल एक्सप्रेस
स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस
महानंदा एक्सप्रेस आदि
'' बिहार में बीते दिनों हुई हिंसा में ट्रेनों के कैंसिलेशन व लेटलतीफी की वजह से दिल्ली रूट की ट्रेनों काफी प्रभावित हुई है। इसके अलावा समर वेकेशन भी खत्म होने वाला है। लिहाजा ट्रेनों में लंबी वेटिंग चल रही है। कुछ रूटों में स्पेशल ट्रेनों का भी संचालन किया गया है.ÓÓ
अमित सिंह, पीआरओ, प्रयागराज डिवीजन