कानपुर(ब्यूरो)। पारा 40 डिग्री के ऊपर पहुंच चुका है और गर्मी सारे रिकॉर्ड तोड़ रही है। घर से बाहर निकलते ही गर्व हवाओं के थपेड़े परेशान कर रहे हैं। लेकिन, इस भीषण गर्मी में भी कानपुराइट्स का सफर कूल-कूल होगा। क्योंकि अगले हफ्ते से शहर के हर रूट पर एसी ई बसें दौडऩे लगेंगी। केसीटीएसएल ने पूरी तैयारी कर ली है। मंडे तक लखनऊ से 40 और ई-बसें कानपुर आ जाएंगी जिसके बाद उनका संचालन भी शुरू हो जाएगा। कानपुराइट्स इन बसों में एसी की ठंडी हवा खाते हुए सफर कर सकेंगे।

दो हादसों की वजह से
40 और बसें आने से सिटी में 98 एसी ई-बसें हो जाएंगी। जिसके बाद कानपुराइट्स को हर रूट में हर 10 मिनट में एसी ई-बस की सर्विस मिलेगी। फरवरी 2022 में दो सप्ताह के अंदर ई-बसों से दो बड़ी दुर्घटनाएं होने के बाद सिटी के विभिन्न रूटों पर ई-बसों की संख्या कम कर दी गई थी। क्योंकि बसों के ड्राइवर्स को रिफ्रेश ट्रेनिंग दी जानी थी। जैसे-जैसे ई-बसों के ड्राइवर विकास नगर स्थित स्मार्ट ड्राइविंग ट्रेनिंग सेंटर में ट्रेनिंग लेकर आते जाएंगे, वैसे-वैसे बसों की संख्या रूट पर बढ़ती रहेगी। बीते सप्ताह तक 35 ई बसों का संचालन रूटों पर हो रहा था। अब इनकी संख्या बढक़र 55 हो गई है।

पॉल्यूशन भी कंट्रोल में
कानपुर सिटी के पॉल्यूशन लेवल को देखते हुए शासन ने सिटी में 100 एसी ई-बसों का संचालन करने का निर्णय लिया था। जनवरी 2022 में शासन ने 60 बसों को लखनऊ से कानपुर भेजा था। जनवरी के दूसरे सप्ताह से इनका संचालन कानपुर में शुरू कर दिया गया था। शेष 40 बसें मार्च में लखनऊ से आनी थीं लेकिन फरवरी में ई-बसों से दो बड़े एक्सीडेंट की वजह से व्यवस्था बिगड़ गई। केसीटीएसएल के आरएम डीवी सिंह ने बताया कि मंडे तक शेष 40 बसें भी लखनऊ से कानपुर आ जाएंगी।

नार्मल सिटी बसों के बराबर किराया
एसी ई-बसों का फेयर कानपुर में संचालित होने वाली नॉन एसी सिटी बसों के लगभग बराबर ही है। इस वजह से एसी ई-बसें कानपुराइट्स को ज्यादा पंसद आ रही हैं। ई-बसों का संचालन होने से कानपुराइट्स का लोकल पब्लिक ट्रांसपोर्ट का सफर भी काफी आरामदायक हो गया हैं। गर्मी हो या फिर ठंडी कानपुराइट्स को किफायती दामों में एसी बसों में सफर करने को मिल रहा है। शासन की यह योजना काफी सफल साबित हुई है। रेवेन्यू भी ठीक-ठीक आ रहा है।

इन रूटों में चल रहीं ई बसें
- घंटाघर-नौबस्ता-रनिया
- घंटाघर-पनकी मंदिर-कल्याणपुर
- घंटाघर-फूलबाग-बड़ा चौराहा
-मोतीझील-जेके मंदिर-घंटाघर
- गोविंदनगर-बारादेवी-किदवई नगर
- टाटमिल-घंटाघर-बर्रा-8
-जाजमऊ-फूलबाग-बिठूर
- अहिरवां-टाटमिल-आईआईटी

_____________________
100 बसें कानपुर नगर को दी गई हैं
60 बसें इनमें से कानपुर आ चुकी हैं
40 बसें मंडे तक कानपुर आ जाएंगी
55 बसों का वर्तमान में संचालन हो रहा
98 बसों का संचालन अगले सप्ताह से
8 प्रमुख रूटों पर बसों का संचालन हो रहा
2 बसें एक्सीडेंट होने के बाद थानों में खड़ीं

कोट
सिटी में 55 ई बसों का संचालन किया जा रहा है। मंडे को लखनऊ से 40 और ई बसें कानपुर आ जाएंगी जिसके बाद सिटी के हर रूट पर ई बस की सर्विस दी जाएगी। हर 10 मिनट में बस मिलेगी।
डीवी सिंह, आरएम, केसीटीएसएल