कानपुर (ब्यूरो)। जबरदस्त गर्मी के बीच एकबार फिर से पॉवर शटडाउन शुरू हो गए। शायद केस्को ऑफिसर वोटिंग खत्म होने का इंतजार कर रहे थे। वोटिंग होने के अगले दिन से पॉवर शटडाउन लेना शुरू कर दिया है। वेडनेस डे के बाद अब थर्सडे को भी हजारों घर, दुकानों आदि की लाइट गुल रहेगी। जबरदस्त गर्मी के बीच पॉवर शटडाउन के कारण कई मोहल्लों में 8-8 घंटे तक बिजली गुल रहेगी।
22 लाइनों का शटडाउन
थर्सडे को केस्को ने 22 एलटी व एचटी लाइनों से जुड़े मोहल्लों का शटडाउन लिया है। ये लाइन आजाद नगर, नौराइयाखेड़ा, बेगमपुरवा, हनुमान मंदिर किदवई नगर, मंगला विहार, गांधीग्र्राम रिंग रोड, पाल चौराहा हंसपुरम, जगईपुरवा, डिफेंस कालोनी, टेलीफोन एक्सचेंज हंसपुरम, आशियाना छबीलेपुरवा, मकराना महाबलीपुरम, न्यू बारासिरोही, यूनाइटेड नगर , केडीएमए केशवपुरम,80 फिट रोड जवाहर नगर, देवकी नगर, पनकी मंदिर, ई ब्लाक पनकी व एलआईसी बी ब्लाक पनकी शामिल है।
ज्यादातर लाइनों के शटडाउन सुबह 9.30 व 10 बजे से शाम 5 व 5.30 बजे तक के हैं। इसके अलावा थर्सडे को खपरा मोहाल, शांति नगर और आसपास की लाइट सुबह 11 से शाम 5 बजे तक गुल रहेगी।