कानपुर(ब्यूरो)। बिरहाना रोड स्थित दवा के थोक बाजार में बिना लाइसेंस चल रहे गोदाम में थर्सडे दोपहर से लेकर फ्राइडे भोर लगभग साढ़े तीन बजे तक छापामारी की कार्रवाई चली। इस दौरान ड्रग इंस्पेक्टर की चार सदस्यीय टीम ने एक करोड़ 35 लाख 88 हजार 5 सौ 55 रुपये की दवा जब्त की गई हैं। इस दवाओं के 40 नमूने लेकर जांच के लिए लखनऊ स्थित राजकीय प्रयोगशाला भेजा गया है। वहां से यह पता लगाया जा रहा है कि दवाएं नकली तो नहीं हैं। उसके आधार पर आगे कार्रवाई की जाएगी। जिले में औषधि विभाग की यह अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई है।
ऐसे हुई एक्शन की शुरुआत
फीलखाना पुलिस ने वाहन चेङ्क्षकग के दौरान वेडनेसडे देर रात उन्नाव के शुक्लागंज निवासी मोहित को प्रतिबंधित दवाइयों के 2500 पत्तों लेकर जाते हुए पकड़ा था। युवक की निशानदेही पर बिरहाना रोड स्थित थोक दवा बाजार के एसडीपीएस फार्मास्युटिकल के मालिक विक्की लालवानी के गोदाम पर कलेक्टरगंज व फीलखाना पुलिस के साथ ड्रग इंस्पेक्टर संदेश मौर्या गए थे।
इन्होंने की कार्रवाई
जांच में प्रतिबंधित दवाइयां नहीं मिली थीं, लेकिन बिना लाइसेंस के गोदाम चलाए जाने की जानकारी हुई थी। इस पर मुख्यालय के निर्देश पर थर्सडे दोपहर संदेश मौर्या, कानपुर देहात की रेखा सचान, औरैया के ज्योत्सना आनंद और इटावा के रजत पांडेय ड्रग इंस्पेक्टर की टीम ने पुलिस के साथ गोदाम पर छापा मारा था।
---------------------
ये दवाएं बरामद
एंटीबायोटिक दवा, एंटी डर्मिक दवा, ब्लड प्रेशर, शुगर, बुखार, दर्द, सूजन, सिरप, इंजेक्शन, लोशन, सर्जिकल सामग्री और आयुर्वेदिक दवाएं
बिना लाइसेंस के गोदाम में थर्सडे दोपहर से फ्राइडे की भोर पहर तक छापामारी करके जांच की कार्रवाई की गई। इस दौरान एक करोड़ 35 लाख 88 हजार 5 सौ 55 रुपये की दवाएं बरामद हुईं हैं, जो अब तक की सबसे कड़ी कार्रवाई है। इनमें से 40 दवाओं के नमूने जांच के लिए लखनऊ भेजे गए हैं। ॉजांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
संदेश मौर्या, ड्रग इंस्पेक्टर, फूड सेफ्टी एंड ड्रग एडमिशट्रेसन डिपार्टमेंट