इस बार का पतझड़ सबसे बड़ा सूखा माना जा रहा है। संवाददाताओं का कहना है कि देश में जारी सूखा पर्यटन उद्योग के लिए बुरी खबर है जो पहले से ही मज़बूत स्विस करंसी फ्रेंक के कारण मुश्किल में है।
दावोस और सेंट मोरिटज़ जैसे बड़े रिज़ोर्ट बर्फ़ के गोलों की वजह से कुछ देर के लिए खुल पाए हैं। बाकियों ने सीज़न के शुरुआत को स्थगित कर दिया है।
यूरो, डॉलर और ब्रिटेन के पाउंड की तुलना में फ्रेंक के भाव काफी बढ़े हैं जिससे स्विट्ज़रलैंड में स्कीइंग की छुट्टी मनाना फ्रांस, इटली और ऑस्ट्रिया के मुकाबले काफी ज़्यादा महँगा हो चुका है।
मुश्किलें बढ़ी
बीबीसी संवाददाता ने कहा है कि बर्फ़ की कमी ने होटल के मालिकों, स्की सिखाने वालों और लिफ्ट कंपनियों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं।
शनिवार को स्विस की एलप्स की पहाड़ियों पर कुछ बर्फ पड़ी लेकिन विशेषज्ञों का कहना है कि यह सीज़न को शुरू करने के लिए काफ़ी नहीं थी। पड़ोसी देशों के एलपाईन रिज़ॉर्ट भी बर्फ़ की कमी झेल रहे हैं।
ऑस्ट्रिया की काशबर्ग पहाड़ियों में एक होटल ने बर्फबारी के लिए मन्नत माँगने के लिए 15 चिमनी साफ करने वालों को नौकरी पर रखा है (यह गुड लक् के लिए मान्यता है)। होटल के मैनेजर वुल्फगैंग हिंटरेगर ने कहा, ''हमें उम्मीद है कि अब सब ठीक होगा.''
International News inextlive from World News Desk