कानपुर (ब्यूरो)। सीएसजेएमयू में थर्सडे को वीसी प्रो। विनय कुमार पाठक की अध्यक्षता में एक्जीक्यूटिव काउंसिल की मीटिंग हुई। मीटिंग में ऑनलाइन और डिस्टेंस लर्निंग प्रोग्राम का नाम द्रोणाचार्य सेंटर फॉर ऑनलाइन एंड डिस्टेंस लर्निंग एजुकेशन रखने पर सहमति बनी। इस कोर्स के लिए प्रो। अंशू यादव को चेयरपर्सन नामित किया गया।

इसके अलावा यूजीसी के नियमन 2018 के अनुसार प्रोफेसर ऑफ प्रैक्टिस शुरू किए जाने का डिसीजन लिया गया। इसके अलावा 31 पूर्व संचालित और 10 नए कॉलेजों को को एजुकेशन की परमिशन दी गई। मीटिंग में बीते दिनों हुई एकेडमिक, एक्जीक्यूटिव, एग्जाम कमेटी, फाइनेंस कमेटी और भवन निर्माण कमेटी की मीटिंग में लिए गए डिसीजंस को अनुमोदन दिया गया।