कानपुर (ब्यूरो)। परमट स्थित बाबा आनंदेश्वर मंदिर में जल्द ही भक्तों के लिए ड्रेस कोड लागू कर दिया जाएगा। अभी तक मंदिर में दर्शन के लिए कई युवा ऐसे कपड़े पहनकर आ जाते हैं जो अमर्यादित होते हैं। इसको लेकर कई बार आपत्ति दर्ज हुई है। श्रीपंच दशनाम जूना अखाड़ा की अनुमति मिलने के बाद मंदिर में दर्शन के लिए आने वालों भक्तों को मंदिर की पवित्रता और शिष्टाचार का ध्यान रखते हुए कपड़े पहनने होंगे। अखाड़ा की ओर से पवित्र श्रावण मास से इसे लागू करने की योजना है।
आस्था का केंद्र है आनंदेश्वर मंदिर
बाबा आनंदेश्वर मंदिर के महंत इच्छागिरी महाराज ने बताया कि महादेव का प्राचीन मंदिर देशभर में भक्तों की आस्था का केंद्र है। आनंदेश्वर कॉरिडोर का काम पूरा हो जाने के बाद देश-दुनिया से भक्त आकर महादेव के दर्शन करेंगे। भक्तों के लिए मर्यादित कपड़े पहनकर ही गर्भ गृह में प्रवेश और पूजन की योजना श्री बाबा आनंदेश्वर महादेव मठ मंदिर ने बनाई है। मंदिर की ओर से जल्द परिसर को पालीथिन मुक्त करने के लिए भी अभियान चलाया जाएगा।
सोशल मीडिया पर समर्थन
श्री बाबा आनंदेश्वर महादेव मठ मंदिर की ओर से की गई पहल का भक्त सोशल मीडिया पर खूब समर्थन कर रहे हैं। भक्त मंदिर में सनातन संस्कृति को सहेजने वाले कपड़ों को पहनकर दर्शन करने पर खुशी जाहिर कर रहे हैं।