कानपुर (ब्यूरो) बता दे कि मूंलगंज पुलिस ने बांग्लादेशी नागरिक मोहम्मद रिजवान, उसके ससुर खालिद, पत्नी हिना समेत दोनों बच्चों को गिरफ्तार करके जेल भेजा है। इनके पास से फर्जी आधार, पासपोर्ट समेत विधायक इरफान सोंलकी के द्वारा प्रमाणित लैटरपैड मिला जिसमें उन्होंने रिजवान को भारतीय होने का प्रमाणपत्र जारी कर दिया था। हालांकि विधायक ने इससे इंकार किया है।

अखिलेश करेंगे मुलाकात
जेल में बंदर विधायक इरफान सोंलकी से मुलाकात करने मंगलवार को सपा अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव आ रहे हैं। इरफान सोंलकी का हर कदम पर साथ देने की होर्डिंग विधायक अमिताभ बाजपेई ने शहर में कई जगह लगवायी है। होर्डिंग में अखिलेश यादव को छोटे नेताजी के नाम से सम्बोधित किया गया है।