- सीपीसी मालगोदाम में रखा जाता है व्यापारियों का मंगाया स्टॉक, टिन शेड न होने से गिरता है बारिश का पानी

KANPUR। सीपीसी मालगोदाम में व्यापारियों की रखीं दर्जनों सीमेंट की बोरियां पानी में भीगकर खराब हो गई। इसे लेकर व्यापारियों में खासा आक्रोश है। वैसे तो रैक से सीमेंट की बोरियों को अनलोड कर टीन शेड के नीचे रख दी गई थी लेकिन टीन शेड कई जगह से टूटी होने की वजह से बरसात का पानी गिरता है। जिससे टीन शेड के नीचे रखा हुआ माल गीला हो जाता है। मंडे की देर रात हुई बरसात की वजह से सीमेंट की कई बोरियां खराब हो गईं।

कई बार किया जा चुका आग्रह

घंटाघर स्थित सीपीसी माल गोदाम में जिन व्यापारियों का सामान रखा होता है उनपर बरसात का सीजन भारी पड़ता है। इसको लेकर व्यापारियों ने कई बार रेलवे अधिकारियों से प्लेटफार्म पर लगी टीन शेड को बदलने या दुरुस्त करने को कहा लेकिन समस्या सालों से जस की तस बनी हुई है।