कानपुर (ब्यूरो)। सावन के महीने भोले की भक्ति के अलग अलग रुप देखने को मिलते है। न्यू ट्रेंड के अनुसार अब बॉडी में टैटू बनवाकर भोले की भक्ति की जा रही है। शहर के टैटू बनवाने वालों के पास सुबह से लेकर रात तक डेली 12-15 लोग आकर भोले से जुड़े टैटू बनावा रहे है। कोई त्रिशूल बनवाकर तो कोई डमरु बनवाकर भोले भंडारी को प्रसन्न करना चाहता है।
इन टैटूज की डिमांड
नवीन मार्केट में टैटू शॉप के ऑनर फराज जावेद ने बताया कि इन दिनों भोले बाबा से जुड़े टैटूज बनवाने के लिए यूथ की भीड़ आ रही है। ट्रेंड में फेस, पोट्र्रेट, महामृत्युंजय मंत्र, महादेव, त्रिशूल, डमरु और ओम नम शिवाय समेत कई तरह के टैटू ट्रेंड में आए है।
ब्वायज बड़े और गल्र्स बनवा रही छोटे टैटू
टैटू बनाने वाले आर्टिस्ट ने बताया कि टैटू बनवाने आने वालों में 70 परसेंट ब्वायज और 30 परसेंट गल्र्स है। ब्वायज बड़े और गल्र्स छोटे टैटू बनवाना पसंद कर रही है। कोई अपने मोबाइल पर डिजाइन लेकर आता है तो कोई हमसे ही डिजाइन चार्ट को मांग लेता है।
रील्स में अच्छे लगते है टैटू
टैटू बनवाने के पीछे भक्ति के अलावा यूथ के कई अन्य मकसद भी है। बाहों में महादेव का त्रिशूल बनवाने वाले मोहन मिश्रा ने बताया कि टैटू बनवाने से हर वक्त भोले बाबा का अपने पास होने का एहसास होता है। इसके अलावा रील्स में टैटूज एक अलग अट्रैक्शन देते है। भक्ति वाली रील्स में भोले के टैटूज एक गुड लुक देते है।