कानपुर(ब्यूरो)। शहर में ही नहीं पूरे प्रदेश में स्ट्रीट डॉग के अचानक हमलावर व हिसंक होने के चलते कई घटनाएं हुई हैं। जिसमें इंसानी जान तक चली गई। डॉग बाइट व उनके हमले से लोगों को बचाने के साथ बेजुबान की रक्षा के लिए कानपुर नगर निगम एबीसी सेंटर के तहत डॉग केयर यूनिट बना रहा है। शासन के निर्देश पर केयर यूनिट के लिए जगह फाइनल कर ली गई है। रायपुरवा स्थित पशु चिकित्सालय हॉस्पिटल के कैंपस में ही डॉग केयर यूनिट बनाया जाएगा। जिसमें एक बार में चालीस डॉग को रखने व उनकी केयरिंग की व्यवस्था रहेगी। डॉग के लिए अलग-अलग केनल बनाया जाएगा।

हेल्पलाइन नंबर पर शिकायत
डॉग केयर यूनिट में ऐसे डॉग को रखा जाएगा जो अचानक हमलावर, हिंसक या फिर विक्षिप्त होंगे। इसके लिए नगर निगम के पोर्टल पर डॉग केयर यूनिट का हेल्प लाइन नंबर जारी किया जाएगा। इस हेल्पलाइन में ऐसे डॉग की शिकायत लोग कर सकते हैं। कंप्लेन करने वाले की डिटेल भी रजिस्टर्ड में दर्ज होगी।

कैचिंग के समय सावधानी
कंप्लेन करने पर प्रशिक्षित डॉग हैंडलिंग टीम उन्हें पकड़ेगी। केवल हाथ व जाल की मदद से उन्हें पकड़ा जाएगा। चिमटे व तारों का यूज नहीं किया जाएगा। कैचिंग के दौरान डॉग को चोट पहुंचने पर दंडनीय कार्रवाई भी हो सकती है। इसके बाद पकड़े गए डॉग की पहचान (टैग) देते हुए उसका रंग, प्रजाति, लिंग, पकडऩे का स्थान, अनुमानित आयु का रिकॉर्ड रखा जाएगा। डॉग हैंडलिंग टीम में वैन के ड्राइवर के अलावा दो ट्रेंड कर्मचारी के साथ नामित पशु कल्याण बोर्ड का एक प्रतिनिधि भी शामिल रहेगा।

स्वस्थ होने पर छोड़ा जाएगा
हैंडलिंग टीम पशु चिकित्सक की सलाह पर 10 दिन तक एबीसी सेंटर में रखकर उनका रूटीन चेकअप करेगी। जांच में रेबीज नहीं पाया जाता है तो उन्हें पशु कल्याण संगठन को सौंप दिया जाएगा। जो उन्हें उसी स्थान पर छोड़ देंगे जहां से उन्हें कैच किया गया था। अगर डॉग में रेबीज के लक्षण मिलते है तो दो मेंबर्स का पैनल तीन सप्ताह तक उसका निरीक्षण करेगा। तीन सप्ताह के निरीक्षण व इलाज के बाद पूरी तरह से स्वस्थ होता है तो उन्हें मूल स्थान पर छोड़ दिया जाएगा।

दो महीने बाद फिर जांच
तीन सप्ताह बाद भी डॉग के व्यवहार में बदलाव नहीं आता है तो डॉग केयर यूनिट के आइसोलेशन केनल में रखा जाएगा। इन्हें दिन में दो बार खाना व पानी दिया जाएगा। 2 माह के बाद एक बार फिर उनकी जांच की जाएगी। स्ट्रीट डॉग के हिंसक व हमलावर व्यवहार के दो माह तक लगातार निगरानी की जाएगी। इसके बाद भी बिना उकसावे के काटने की आदत पाई जाती है, तो उन्हें डॉग केयर यूनिट से वापस नहीं छोड़ा जाएगा।

शासन के निर्देश पर डॉग केयर यूनिट बनाई जा रही है। रायपुरवा स्थित पशु चिकित्सालय कैंपस में यूनिट बनाई जाएगी। यूनिट में एक बार में चालीस डॉग रखे जाएंगे। उनके हिंसक व हमलावर व्यवहार की हर दिन एक्सपर्ट टीम निगरानी करेंगी। हर दिन की रिपोर्ट भी तैयार की जाएगी।
-डॉ। शिल्पा सिंह, पशु चिकित्सक अधिकारी, नगर निगम