कानपुर(ब्यूरो)। सीएसजेएम यूनिवर्सिटी अपने स्टूडेंट्स को ज्यादातर सुविधाएं ऑनलाइन प्रोवाइड करने का प्रयास कर रही है। यूनिवर्सिटी एडमिनिस्ट्रेशन ने अपने स्टूडेंट्स का कंपलीट डिटेल डिजी लॉकर में अपलोड कर दिया है। अब यहां के स्टूडेंट्स दुनिया के किसी भी कोने से डिजिटल डिग्री, मार्कशीट व अन्य प्रमाणपत्र हासिल कर सकेंगे। इसके लिए स्टूडेंट को बस अपना इनरोलमेंट नंबर डालना होगा। 29 दिसंबर को होने वाले दीक्षांत समारोह में गवर्नर के क्लिक करते ही लाखों स्टूडेंट्स को यह सुविधा मिलने लगेगी।
गवर्नर करेंगी अध्यक्षता
संडे को सीएसजेएम यूनिवर्सिटी में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में वीसी प्रो। विनय कुमार पाठक ने बताया कि 6 लाख स्टूडेंट्स की मार्कशीट, डिग्री, माइग्रेशन व अन्य सर्टिफिकेट्स को डिजिटली सुरक्षित रखने के लिए &डिजीलाकर&य में अपलोड किया गया है। पहली बार यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स अपने डॉक्यूमेंट ऑनलाइन सुरक्षित रखने का अवसर मिल रहा है। उन्होंने बताया कि 29 दिसंबर को यूनिवर्सिटी का 36वां दीक्षांत समारोह है। इसकी अध्यक्षता गवर्नर आनंदीबेन पटेल करेंगी। चीफ गेस्ट के रूप में डिप्टी सीएम व उच्च शिक्षा मंत्री डा। दिनेश शर्मा और राज्यसभा सांसद डा। सुधांशु त्रिवेदी होंगे।
सांसद को मानक उपाधि
स्पेशल गेस्ट के तौरच्पर उच्च शिक्षा राज्यमंत्री नीलिमा कटियार मौजूद रहेंगी। समारोह में राज्यसभा सांसद को मानद उपाधि भी दी जाएगी। वहीं यूनिवर्सिटी के इतिहास में पहली बार 45 पीएचडी स्टूडेंट्स को भी डिग्री दी जाएगी। इसमें 25 छात्र व 20 छात्राएं हैं। कार्यक्रम में यूनिवर्सिटी की ओर से गोद लिए गए गांवों में स्थित परिषदीय स्कूलों के स्टूडेंट्स को भी बुलाया जाएगा। गवर्नर उन्हें भी बैग, किताबें, स्टेशनरी व अन्य जरूरी चीजें देंगी। इसके अलावा 55 स्टूडेंट्स को कुल 86 मेडल दिए जाएंगे। मेडल पाने वालों में 19 छात्र व 36 छात्राएं हैं। साथ ही 500 छात्रों को डिग्री दी जाएगी।
पद्मश्री सम्मानित हस्तियों का ब्योरा तैयार
यूनिवर्सिटी के जर्नलिज्म एंड मास कम्यूनिकेशन विभाग की ओर से पहले प्रकाशन के रूप में तीन वर्ष के दौरान पद्मश्री पुरस्कारों से सम्मानित हस्तियों के जीवन परिचय व संघर्षों पर आधारित एक पुस्तक को भी तैयार किया है। दीक्षा समारोह में गवर्नर आनंदीबेन इस पुस्तक का विमोचन करेंगी। भविष्य में विवि अपने छात्रों के लिए उपयोगी सूचनापरक पुस्तकों का प्रकाशन करेगा।
स्टूडेंट्स ने तैयार किए मास्क
दीक्षांत समारोह में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स और टीचर्स के लिए यूनिवर्सिटी के फैशन टेक्नोलाजी कोर्स के छात्र-छात्राओं प्रिया वर्मा, सुमित शर्मा, कोमल वर्मा, अरुण मौर्य, गरिमा ङ्क्षसह, रितिका सोनी, सौम्या कुमारी, जैनब अमीर, अनुष्का गुप्ता, शिखर, अंजुम, मुस्कान, निरुपमा, अनुभूति श्रीवास्तव ने करीब 500 मास्क भी तैयार किए हैं।