कानपुर (ब्यूरो) महेंद्र के आपत्ति जताने पर डॉक्टरों और स्टाफ ने मिलकर उसे लात-घूसों से पीटना शुरू कर दिया और धक्के मार कर बाहर निकाल दिया। डॉक्टर और सीएचसी का स्टाफ जब महेंद्र के साथ मारपीट कर रहा था तभी वहां मौजूद किसी युवक ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो सामने आने के बाद सीएचसी के डॉक्टरों और स्टाफ की अराजकता सामने आ गई। जिसके बाद महेंद्र ने थाने पहुंच कर शिकायत की।

दोनों पक्ष में हुई थी हाथापाई
क्षेत्र के उरसान निवासी विमल कटियार का हवासपुर अस्पताल में मौजूद स्टाफ से विवाद हो गया था। देर रात हवासपुर सीएचसी कर्मी सुरेश चंद्र रैदास की तहरीर पर पुलिस ने उरसान निवासी विमल, खाला गांव के शिवम समेत पांच नामजद व चार से पांच अज्ञात के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा, तोडफ़ोड़ आदि का मुकदमा दर्ज कराया है। वहीं दूसरे पक्ष से शिवम की तहरीर पर पुलिस ने शुभम व सीएचसी अधीक्षक के खिलाफ मारपीट व मोबाइल तोडऩे की धारा में मुकदमा दर्ज किया है। थाना प्रभारी मंगलपुर अमरेंद्र बहादुर ङ्क्षसह ने बताया कि दोनों पक्ष की तहरीर पर कार्रवाई की गई है।