-कमिश्नर ने जारी किया व्हॉट्सएप नंबर 7307420650, शिकायतों की जांच के लिए कमेटी भी गठित
KANPUR: सिटी के कई प्राइवेट कोविड हॉस्पिटल पर कोरोना पेशेंट के इलाज को लेकर मनमाने रेट वसूले जा रहे हैं। कमिश्नर और डीएम के पास लगातार ओवरचार्जिग की शिकायतें पहुंच रही हैं। लोगों को इस समस्या को देखते हुए कमिश्नर डॉ। राजशेखर ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। इसमें लोग डॉक्यूमेंट के साथ अपनी शिकायत वाट्सएप कर सकते हैं। इसमें कॉल नहीं कर सकते हैं। नंबर पर भेजी गई शिकायत पर मैसेज के माध्यम से रिस्पॉन्स किया जाएगा। इसकी जांच के लिए 3 सदस्यीय कमेटी का गठन भी किया गया है। ये कमेटी आने वाली शिकायतों की रोजाना जांच कर डीएम को रिपोर्ट देगी और संबंधित हॉस्पिटल पर कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि कानपुर में 26 प्राइवेट कोविड हॉस्पिटल हैं और कोविड के टोटल बेड की संख्या 2803 है।
ये कमेटी करेगी जांच
-अपर निदेशक, चिकित्सा, स्वास्थ्य व परिवार कल्याण
-उपनिदेशक, पंचायत, कानपुर मण्डल
-सचिव, कानपुर विकास प्राधिकरण
इस पर नंबर करें व्हॉट्सएप
7307420650