-पीएम स्वनिधि योजना के तहत लोन दिलाने के लिए डीएम और नगर आयुक्त खुद निकले मार्केट
KANPUR: सेंट्रल गवर्नमेंट की पीएम स्वनिधि योजना के तहत स्ट्रीट वेंडर्स (फेरी व ठेले वाले) को 10 हजार रुपए का लोन दिया जा रहा है। लोगों को जानकारी है या नहीं, इसे देखने खुद डीएम आलोक तिवारी निकले और स्ट्रीट वेंडर्स से बात की। पी रोड स्थित एक मोची ने बताया कि बैंक ऑफ बड़ौदा में लोन अप्लाई किया था, लेकिन लोन नहीं मिला। डीएम तत्काल मोची को लेकर बैंक गए और बैंक मैनेजर से बात की। मैनेजर ने एड्रेस गांव का बताया। डीएम ने मैनेजर को कड़े शब्दों में कहाकि जब नगर निगम सर्टिफिकेट दे रहा है तो क्या प्रॉब्लम है। मैनेजर ने तत्काल लोन पास कर दिया।
न रजिस्ट्रेशन, न फॉर्म भरवाया
सरसैयाघाट, पी रोड और फेथफुलगंज में डीएम को स्ट्रीट वेंडर्स ने बताया कि न तो नगर निगम में रजिस्ट्रेशन कराया गया और न ही फॉर्म भरवाया गया। इस पर डीएम ने जोनल अधिकारी-1 राजेश गुप्ता, क्षेत्रीय राजस्व निरीक्षक संजीव कश्यप और जोनल-4 पूजा त्रिपाठी को प्रतिकूल प्रविष्टि दी। इसके अलावा शास्त्री नगर स्थित सेंट्रल बैंक और बसंत विहार के स्टेट बैंक के ब्रांच मैनेजर पर डीएम ने कार्रवाई के लिए लिखा है। डीएम ने नगर आयुक्त अक्षय त्रिपाठी को निर्देश दिए कि 6 मार्च तक सभी स्ट्रीट वेंडर्स का रजिस्ट्रेशन पूरा कराएं और लोन दिलाएं।