- दैनिक जागरण आई नेक्स्ट में खबर प्रकाशित होने के बाद हरकत में आए अधिकारी

KANPUR। आरटीओ में सक्रिय दलालों की मदद से बिना मेडिकल सर्टिफिकेट के रिन्यू किए गए डीएल कैंसिल किए जाएंगे। इसके लिए आरटीओ प्रशासन ने तीन सदस्यीय टीम बना दी है। जो मामले की जांच कर एक सप्ताह के अंदर उनको रिपोर्ट देगी। गौरतलब है कि तीन दिन पूर्व दैनिक जागरण आई नेक्स्ट ने अपने रीडर की शिकायत पर मामले की जांच कर आरटीओ में डीएल रिन्यूअल में चल रहे खेल को उजागर करते हुए खबर प्रकाशित की थी। जिसके बाद आरटीओ अधिकारियों की नींद टूटी और एक्शन लेने की तैयारी की गई।

1 हजार से अधिक डीएल

आरटीओ सोर्सेस की मानें तो यह खेल बीते डेढ़ माह से आरटीओ में चल रहा है। इन दिनों एक हजार से अधिक ऐसे डीएल रिन्यू हुए हैं। जिनमें सरकारी डॉक्टर का मेडिकल फिटनेस सर्टिफिकेट नहीं लगा हुआ है। आरटीओ में कुछ भ्रष्ट स्टाफ ने दलालों से पैसा लेकर बिना मेडिकल सर्टिफिकेट के डाक्यूमेंट अप्रूव कर दिए थे। आरटीओ में मेडिकल फिटनेस रूम में अप्लीकेंट की संख्या कम होने पर मामले की जानकारी अधिकारियों को हुई।