-बड़ा चौराहा से कोई भी व्हीकल परेड की तरफ नहीं जा सकेगा
<बड़ा चौराहा से कोई भी व्हीकल परेड की तरफ नहीं जा सकेगा
KANPUR।
KANPUR। दशहरा मेला के चलते संडे को सिटी के विभिन्न इलाकों में रूट डायवर्जन लागू किया गया है। एसपी ट्रैफिक के मुताबिक, शाम पांच बजे से कार्यक्रम समाप्ति तक डायवर्जन लागू रहेगा।
ऐसे रहेगा डायवर्जन
- लाल इमली चौराहा से कोई भी व्हीकल कारसेट चौराहा, परेड की तरफ नहीं जाएगा। यह ट्रैफिक सिल्वर्टन तिराहा से वीआईपी रोड होते हुए मेघदूत तिराहे से माल रोड जा सकेगा।
- एमजी कॉलेज चौराहा से कोई भी व्हीकल कारसेट व नवीन मार्केट की तरफ नहीं जा सकेगा। यह ट्रैफिक सिल्वर्टन तिराहे से होते हुए लाल इमली चौराहा से कर्नलगंज की तरफ जा सकेगा।
- बड़ा चौराहा से कोई भी व्हीकल परेड की तरफ नहीं जा सकेगा। यह व्हीकल मेस्टन रोड होते हुए मूलगंज की तरफ से बड़ा चौराहा से चेतना चौराहा की तरफ जाएगा।
- चेतना चौराहा से कोई भी व्हीकल बड़ा चौराहा की तरफ नहीं जा सकेगा। यह ट्रैफिक मेघदूत की ओर डायवर्ट किया जाएगा।
- यतीमखाना चौराहा से कोई भी व्हीकल परेड की तरफ नहीं जा सकेगा। यह ट्रैफिक लाल इमली चौराहा की ओर डायवर्ट किया जाएगा।
- बड़ा पोस्ट ऑफिस तिराहा से कोई भी व्हीकल मेन रोड परेड रोड पर नहीं जा सकेगा। यह व्हीकल एनटीसी म्योर मिल की ओर जा सकेंगे।
- म्योर मिल की तरफ से कोई भी व्हीकल कारसेट की तरफ नहीं जा सकेगा। यह ट्रैफिक एमजी चौराहा की ओर से जाएगा।
- लैंडमार्क तिराहा से कोई भी व्हीकल परेड की तरफ नहीं जा सकेगा। यह ट्रैफिक बड़ा चौराहा की ओर डायवर्ट किया जाएगा।
- मेघदूत तिराहा से कोई भी व्हीकल बड़ा चौराहा की तरफ नहीं जा सकेगा। गिलिस बाजार चौराहा से कोई भी व्हीकल परेड की ओर नहीं जा सकेगा।