कानपुर (ब्यूरो) देवकी चौराहे की ओर से आने वाला यातायात शाङ्क्षपग माल तिराहे से आगे गुटैया क्राङ्क्षसग की ओर नहीं जा सकेंगे। यह वाहन शाङ्क्षपग माल तिराहे से सर्वोदय नगर माडल रोड होकर नरेन्द्र मोहन सेतु के नीचे से सर्विस रोड होकर गंतव्य को जाएंगे।

- गुटैया (रावतपुर) क्राङ्क्षसग की ओर से आने वाला यातायात शाङ्क्षपग माल तिराहे से बांये मुड़ कर मॉडल रोड और देवकी चौराहे की ओर से गंतव्य को जा सकेंगे।

- नरेन्द्र मोहन सेतु नीचे सर्विस रोड की ओर से आने वाला यातायात स्वराज आश्रम तिराहे से बांये मुड़ कर जीवन रेखा मार्ग होते हुए शाङ्क्षपग माल के पास पहुंचेगे। यहां से बांये देवकी चौराहा और माडल रोड पर आ सकेंगे। माडल रोड से भी कोई वाहन गुटैया क्राङ्क्षसग की ओर नहीं जाएगा।

अवैध पार्किंग हटे तो बने बात

माडल रोड पर भारत संचार निगम लिमिटेड के माइक्रोवेव संस्थान के बाहर अस्पताल आने वाले चार पहिया वाहनों की सडक़ पर पार्किंग होती है। जिससे रास्ता संकरा हो जाता है। वहीं नर्सिंगहोम में दो पहिया वाहन भी इसी रूट पर सडक़ घेरकर खड़े होते हैं। ऐसी स्थिति में वाहन चालकों को परेशानियां होती हैं। वहीं गुटैया क्राङ्क्षसग की ओर से आने वाले आटो-टेंपो और ई-रिक्शा भी मोड़ पर ही गाडिय़ां खड़ी करके रास्ता घेरते हैं।

मोडऩे के दौरान फंस रहे वाहन

डायवर्जन मार्ग से जब वाहन शाङ्क्षपग माल रोड पर आते हैं तो वाहनों को दाहिने मोडऩे के दौरान क्राङ्क्षसग की ओर से आने वाले यातायात आमने सामने फंस रहा है। यहां पहले निकलने की होड़ मचती है। डायवर्जन व्यवस्था लागू होने के बाद दोपहर करीब दो बजे यहां जाम के हालात बन गए। जिसमें क्राङ्क्षसग की ओर से आ रही एक एंबुलेंस भी फंसी रही।

यातायात की चाल को सुधारने के लिए बदलाव किया गया है। पहला दिन होने से लोगों को समस्या हुई है। जल्द ही बेहतर परिणाम सामने आयेंगे।

- रवीना त्यागी, डीसीपी ट्रैफिक