कानपुर(ब्यूरो)। अकबरपुर के शहजादपुर गांव के पास निर्माणाधीन स्कूल परिसर में बनाए जा रहे चर्च के विरोध में बजरंग दल व विहिप कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को हंगामा करते हुए पथराव कर तोडफ़ोड़ कर दी। दीवारों पर जय श्रीराम का नारा लिखने के साथ ही भगवा झंडा लगा दिया। सीसीटीवी कैमरे व चर्च में लगी मूर्ति क्षतिग्रस्त कर दी। कार्यकर्ताओं ने प्रशासन व केडीए की मिलीभगत से चर्च का अवैध निर्माण कराए जाने का आरोप लगाया। वहीं 10 दिन के अंदर काम रोकने व बन चुके भवन को न हटाने पर प्रदर्शन करने का स्थानीय प्रशासन को अल्टीमेटम दिया। वहीं एडीएम वित्त जेपी गुप्ता पहुंचे तो कार्यकर्ता उनसे भिड़ गए और नोकझोंक हो गई इस पर वह वहां से लौट आए। पुलिस ने किसी तरह से शांत कराया। वहीं स्कूल प्रबंधन ने लूट व अभद्रता का आरोप लगाया है।

सेंट मैरी स्कूल परिसर में ही
बजरंग दल प्रांत संयोजक अजीत राज के नेतृत्व में एकत्र हुए कार्यकर्ताओं ने शहजादपुर गांव के पास बन रहे सेंट मैरी स्कूल परिसर में ही निर्माणाधीन चर्च बनने के विरोध में प्रदर्शन करते हुए जमकर हंगामा किया। इसके साथ ही प्रबंधन पर अवैध रूप से निर्माण कराने का आरोप लगाया और चर्च को ध्वस्त करने की मांग रखी। इसके बाद निर्माणाधीन भवन पर पत्थर चला दिए। आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने निर्माणाधीन भवन व पूरे परिसर में भगवा झंडे लगा दिए। कार्यकर्ताओं ने कुर्सी, मेज, किचन में रखे सामान के साथ ही अन्य कमरों में तोडफ़ोड़ की। एसडीएम सदर अकबरपुर डा। पूनम गौतम, सीओ अरुण कुमार सहित अन्य अधिकारियों ने कार्यकर्ताओं को समझाकर शांत कराया और नियमानुसार कार्यवाही किए जाने का आश्वासन दिया।

एडीएम से हुई हॉट टॉक
वहीं एडीएम जेपी गुप्ता पहुंचे तो कार्यकर्ता उनसे बहस करने लगे और उनकी बात सुनने को तैयार न हुए तो वह बैरंग वहां से लौट गए। एएसपी राजेश पांडेय ने बताया कि निर्माणाधीन स्कूल में बनाए जा रहे चर्च को लेकर बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने हंगामा किया था, जिसको लेकर उनको शांत करा दिया गया है। शिकायत पर कार्रवाई होगी।

मतांतरण का आरोप
प्रांत संयोजक अजीत राय ने कहा कि करीब एक साल से अवैध रूप से स्कूल व चर्च का निर्माण कराया जा रहा है, जिसको लेकर कई बार जिला प्रशासन व केडीए से शिकायत की गई। इसके बाद भी प्रशासन की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। स्कूल की आड़ में मतांतरण की मंशा से चर्च का निर्माण कराया गया है। इसके पोस्टर भी वहां लगा दिए गए।

रोमन कैथोलिक की तरफ से
स्कूल प्रधानाचार्य मनोज ने बताया कि चर्च रोमन कैथोलिक डायसस आफ इलाहाबाद की तरफ से चर्च बनाया जा रहा है। भारी तोडफ़ोड़ की गई है। इसके साथ ही कमरे व अलमारी के लाक तोड़ दिए गए और कीमती सामान को नुकसान पहुंचाया गया है। इसके साथ ही उनके शैक्षिक दस्तावेज, लैपटाप के साथ ही तीन लाख से अधिक रुपये भी गायब हैं, जिसको लेकर स्थानीय प्रशासन को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग होगी।