- एलॉटी ने केडीए वीसी, शासन, श्रम मंत्री से गुहार लगाई पर निराशा हाथ लगी
- विधान परिषद समिति ने इस मामले को बोर्ड मीटिंग में रखने का दिया आदेश
KANPUR@Inext.co.in
KANPUR: नौबस्ता के रामगोपाल राठौर को 100 रुपए की कैलकुलेशन बहुत भारी पड़ रही है। उन्हें 1,13400 रुपए की मिलने वाली छूट से हाथ धोना पड़ रहा है। उन्होंने यह छूट पाने के लिए शासन तक की दौड़ लगाई पर कोई फायदा नहीं हुआ। इस बीच इंट्रेस्ट लगकर यह धनराशि 5.80 लाख के करीब पहुंच गई है। विधान परिषद की समिति के आदेश के बाद अब यह मामला केडीए बोर्ड के सामने रखा जा रहा है।
5 परसेंट की छूट मिलनी थी
दरअसल संजय गांधी नगर नौबस्ता के रामगोपाल राठौर को शताब्दी नगर फेस-2 में केडीए ने फ्लैट एलॉट किया। 25.20 लाख के इस फ्लैट के लिए 22 अक्टूबर 2016 को एलॉटमेंट लेटर जारी किया। उसमें शर्त ये थी कि एलॉटमेंट जारी होने के 90 दिनों के अंदर शेष 90 परसेंट धनराशि जमा करने पर 5 परसेंट की छूट मिलेगी। 5 परसेंट की यह छूट 1.13400 रुपए की थी। 1.134 लाख की छूट पाने के लिए रामगोपाल ने 90 दिनों के अंदर 24,06,500 रुपए जमा कर दिए।
100 रुपए कम जमा किए
केडीए इम्प्लाइज के मुताबिक रामगोपाल ने कैलकुलेशन में कुछ गलती कर दी। उन्हें 24,06,500 रुपए की बजाए 24,06,600 रुपए जमा करने थे। यानि की 100 रुपए कम जमा किए। केडीए के एडीशनल सेक्रेटरी पीके सिंह के मुताबिक 90 दिनों के अन्दर बची 90 परसेंट धनराशि यानि 24,06,600 रुपए न जमा करने की उन्हें छूट नहीं दी जा सकी है। रामगोपाल ने मामले की शिकायत श्रम मंत्री से की। पर निराशा हाथ लगी। बाद में उन्होंने विधान परिषद की अंकुश समिति के सामने गुहार लगाई। अंकुश समिति ने केडीए बोर्ड में मामला रखने का आदेश दिया है। ट्यूजडे को होने वाली बोर्ड में यह केस रखा जाएगा।