कानपुर(ब्यूरो)। जबलपुर में बस के ड्राइवर को ड्राइविंग के दौरान हार्ट अटैक आने से हुए हादसे के बाद यूपी रोडवेज ने बड़ा फैसला लिया है। रोडवेज एमडी ने पैसेंजर्स की सुरक्षा को देखते हुए अपने सभी ड्राइवर्स का मेडिकल चेकअप कराने का आदेश जारी किया है। लेकिन इस बार सिर्फ आंख ही नहीं बल्कि ड्राइवर्स के दिल से दिमाग तक की जांच होगी। डॉक्टर के फिटनेस सर्टिफिकेट मिलने के बाद ही ड्राइवर को बस की स्टेयरिंग थमाई जाएगी। वहीं फिटनेस में फेल होने वाले ड्राइवर्स को कार्यालय से अटैच किया जाएगा।
कानपुर में 12 सौ से अधिक ड्राइवर्स
रोडवेज ऑफिसर्स के मुताबिक कानपुर रीजन में 12 सौ से अधिक ड्राइवर्स है। इन सभी का हेल्थ चेकअप डॉक्टर्स की टीम से कराया जाएगा। तीन डॉक्टरों का एक बैच ड्राइवर्स की जांच कर उसको फिटनेस सर्टिफिकेट जारी करेगा। जांच के दौरान ड्राइवर की आंख या फिर किसी अंग में कोई कमी मिलने पर उसको इलाज के लिए भेजा जाएगा। तीन से छह माह के बीच उसकी दोबारा जांच कराई जाएगी। उसमें अगर वह पास हो जाता है तो उसको बस चलाने की परमीशन दी जाएगी।
हेल्थ डिपार्टमेंट को भेजेंगे लेटर
रोडवेज आरएम लव कुमार ने बताया कि मुख्यालय से बीते दिनों पैसेंजर्स की सुरक्षा को देखते हुए एमडी ने आदेश जारी किया था। इसकी कवायद शुरू कर दी गई है। मंडे को सीएमओ को लेटर भेजकर ड्राइवर्स की हेल्थ चेकअप कराने के लिए डॉक्टर्स समेत विभिन्न सुविधाएं मुहैया कराने का आग्रह करेंगे। फिलहाल सात दिन का कैंप विकास नगर डिपो समेत अन्य डिपो में लगाया जाएगा। सीएमओ की तरफ से लेटर का जवाब आने के बाद चेकअप का शेड्यूल जारी किया जाएगा।
बाहर से आने वाले ड्राइवर्स की भी जांच
आरएम ने बताया कि कानपुर रीजन के अलावा झकरकटी बस अड्डे में यूपी के अन्य डिपो के भी ड्राइवर्स की आंखों की जांच समेत अन्य प्राथमिक जांच की जाएगी। इसके लिए दिसंबर के लास्ट तक झकरकटी बस अड्डे में एक हेल्थ कैंप ऑर्गनाइज किया जाएगा। जिसमें बस अड््डे में आने वाले बस ड्राइवर्स की आंखों की जांच की जाएगी। आंखों में कोई समस्या होने पर संबंधित डिपो के एआरएम को पत्र भेज ड्राइवर को समस्या खत्म होने तक बस चलाने के लिए न देने का आदेश दिया जाएगा।
यह डॉक्टर्स करेंगे जांच
- फिजिशियन
- हार्ट स्पेशलिस्ट
- मनोरोग विशेषज्ञ
- आई स्पेशलिस्ट
----------------------
- 600 से अधिक बस कानपुर रीजन में
- 12 सौ से अधिक ड्राइवर्स रीजन में
- 3 सदस्यीय डॉक्टर्स की टीम करेगी हेल्थ की जांच
- 1 सप्ताह का हेल्थ कैंप आयोजित किया जाएगा
- 5 सिटी के डिपो में विभिन्न दिनों में कैंप लगाया जाएगा।
&& जबलपुर में बीते दिनों हुए हादसे के बाद पैसेंजर्स की सुरक्षा को देखते हुए मुख्यालय ने ड्राइवर्स की हेल्थ चेकअप कराने का आदेश जारी किया है। इसकी तैयारी कर ली गई है। दिसंबर के अंत तक सभी ड्राइवर्स का चेकअप हो जाएगा।
लव कुमार, आरएम, रोडवेज, कानपुर रीजन