- नए साल पर कानपुराइट्स को मिलेगा एक और उड़ान का तोहफा
-नई दिल्ली, मुंबई और कोलकाता के बाद जनवरी से बंगलुरू के लिए भी सीधी फ्लाइट शुरू करने की तैयारी
- डायरेक्ट फ्लाइट मिलने से आईआईटीयंस व इंजीनियरिंग से जुड़े सिटी के इंस्टीटयूशंस को मिलेगा फायदा
>KANPUR@Inext.co.in
KANPUR: कानपुराइट्स को न्यू ईयर पर एक और फ्लाइट का तोहफा मिलेगा। दिल्ली, मुंबई और कोलकाता के बाद अब जनवरी से कानपुर से बंगलुरू के लिए भी डायरेक्ट फ्लाइट शुरू होगी। इसको लेकर चकेरी स्थित अहिरवां एयरपोर्ट पर तैयारियां शुरू हो गई हैं। एविएशन कंपनी गो एयर की फ्लाइट बंगलुरू की उड़ान भरेगी। बता दें कि अभी तक सिर्फ स्पाइस जेट की फ्लाइट ही कानपुर से उड़ान भरती हैं। बंगलुरू के लिए डायरेक्ट फ्लाइट मिलने से आईआईटीयंस व इंजीनियरिंग से जुड़े सिटी के इंस्टीटयूशंस को काफी फायदा मिलेगा।
पैसेंजर मिलने पर डेली
कानपुर से बंगलुरू के बीच डायरेक्ट फ्लाइट डेली न होकर हफ्ते में दो से तीन दिन ही मिल सकेगी। पैसेंजर लोड को देखते हुए इसे आगे हफ्ते में ज्यादा दिन चलाया जाए या नहीं इस पर फैसला होगा। मालूम हो कि अभी कानपुर एयरपोर्ट से दिल्ली, मुंबई और कोलकाता के लिए फ्लाइट चलती हैं। एयरपोर्ट पर लगे एएलएस सिस्टम को डीजीसीए से एनओसी मिलने के बाद कम विजिबलिटी की प्रॉब्लम भी खत्म हो गई है। ऐसे में फ्लाइट के संचालन में कोई प्रॉब्लम नहीं आएगी।
----------------
3 जुलाई को इसी साल हुई थी कानपुर से फ्लाइट की शुरुआत
22 हजार से ज्यादा पैसेंजर्स ने 5 महीने में की है हवाई यात्रा
8 प्लेन की क्षमता वाले नए टर्मिनल के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू
2 साल के अंदर पूरा होना है नए टर्मिनल का निर्माण
सस्ती फ्लाइट से बढ़ा पैसेंजर लोड
कानपुर एयरपोर्ट की फ्लाइट्स का किराया अमौसी एयरपोर्ट की फ्लाइट से सस्ता होने की वजह से पैसेंजर ट्रैफिक बढ़ा है। 3 जुलाई से पहली फ्लाइट शुरू होने से लेकर 30 नवंबर तक कानपुर एयरपोर्ट से 22 हजार पैसेंजर्स ने यात्रा की है। इसमें से काफी संख्या में लखनऊ से आए पैसेंजर्स भी हैं।
टेंडर की प्रकि्रया शुरू
कानपुर एयरपोर्ट पर नए पैसेंजर टर्मिनल के निर्माण के लिए टेंडर की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। कानपुर एयरपोर्ट के डीजीएम जमील खालिद ने इसकी पुष्टि की और कहा कि नए 8 प्लेन की क्षमता वाले नए टर्मिनल का निर्माण जून 2020 तक होना है। जिसके बाद एयरपोर्ट की क्षमता में और सुविधाओं के काफी इजाफा हाे जाएगा.
वर्जन-
एयरपोर्ट पर पैसेंजर ट्रैफिक बढ़ा है। ऐसे में नई फ्लाइट चलने की संभावनाएं भी बढ़ी है। बेंगलुरू के लिए अगले साल जनवरी से फ्लाइट को लेकर तैयारी चल रही है।
- जमील खलीद, डीजीएम, कानपुर एयरपोर्ट