कानपुर (ब्यूरो) सभी टीचर्स को कंप्यूटर उपलब्ध कराए गए हैं जहां विषयवार कॉपियां के पेज खुल रहे हैं। चेक करने के बाद उनके अंक दिए जा रहे हैं। डिजिटली मूल्यांकन से पारदर्शिता आएगी। अगर किसी स्टूडेंट्स को मूल्यांकन से संतुष्टि नहीं है तो सहजता से उसका डिटेल देखा जा सकेगा। परीक्षा नियंत्रक अंजनी कुमार मिश्रा ने बताया कि डिजिटल मूल्यांकन के लिए 15 सेंटर बढ़ाए गए हैं।
इन कॉलेजों को बनाया मूल्यांकन सेंटर
एसएन सेन बालिका विद्यालय पीजी कॉलेज
महिला महाविद्यालय किदवई नगर
पीएसआईटी भौती
एक्सिस इंस्टीट्यूट ऑफ हॉयर एजूकेशन रूमा
कानपुर विद्या मंदिर पीजी कॉलेज
यूआईईटी सीएसजेएमयू
जागरण कॉलेज ऑफ आर्ट्स कानपुर
तिलक महाविद्यालय (औरैया)
केके पीजी कॉलेज (इटावा)
डीएन पीजी कॉलेज (फर्रूखाबाद)
पीएसएम कॉलेज (कन्नौज)
अकबरपुर पीजी कॉलेज (कानपुर देहात)
फिरोज गांधी डिग्री कॉलेज (रायबरेली)
सेक्रेड हार्ट डिग्री कॉलेज (सीतापुर)
कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज (उन्नाव)