- कार्डियोलॉजी की सेमी इमरजेंसी में हार्ट से रिलेटेड बीमारियों वाले पेशेंट्स तेजी से बढ़े
<- कार्डियोलॉजी की सेमी इमरजेंसी में हार्ट से रिलेटेड बीमारियों वाले पेशेंट्स तेजी से बढ़े
KANPUR:
KANPUR: मौसम में बदलाव और पारा गिरने के साथ हार्ट पेशेंट्स की प्रॉब्लम भी बढ़ गई है। कोरोना के खतरे के बीच अब एलपीएस इंस्टीटयूट ऑफ कार्डियोलॉजी में इमरजेंसी पेशेंट्स भी बढ़ गए हैं। वहीं हार्ट के सामान्य मरीज भी सेमी इमरजेंसी पहुंच रहे हैं। कार्डियोलॉजी की नई विंग में अभी इमरजेंसी और ओपीडी दोनों के ही पेशेंट देखे जा रहे हैं हालाकि कोरोना के चलते पेशेंट्स की संख्या पहले जैसी नहीं है,लेकिन बीते छह महीनों में अब सबसे ज्यादा हार्ट प्रॉब्लम वाले पेशेंट्स कार्डियोलॉजी पहुंच रहे हैं। वहीं इंस्टीटयूट में अब गंभीर पेशेंट्स की सर्जरी भी शुरू हो गई है।
ट्रू नॉट मशीन की इंस्टॉल
एलपीएस इंस्टीटयूट ऑफ कार्डियोलॉजी में क्रिटिकल पेशेंट्स को फौरन इलाज मिले और उनकी सर्जरी या एंजियोप्लास्टी में देरी न हो इसके लिए संस्थान की ही नई लैब में एक ट्रू नॉट मशीन इंस्टॉल कर दी गई है। जिसमें सर्जरी या एंजियोप्लास्टी से पहले पेशेंट और उसके एक तीमारदार की कोरोना जांच की जाएगी। संस्थान के डायरेक्टर प्रो। विनय कृष्णा ने जानकारी दी कि कार्डियोलॉजी की कैथलैब में बलूनिंग,स्टटिंग, एंजियोग्राफी, एंजियोप्लास्टी जैसे सभी प्रोसीजर किए जा रहे हैं। वहीं अब सभी तरह की कार्डियक सर्जरी भी शुरू कर दी गई है। सेमी इमरजेंसी में पेश्ेांट्स की संख्या पहले के मुकाबले बढ़ी है,लेकिन कोरोना प्रोटोकॉल का पूरी तरह से पालन करते हुए ही पेशेंट्स का इलाज हो रहा है।