हीरे का चोरी गया लॉकेट एक चोर के पेट से बरामद किया गया। हुआ यूँ कि ये महिला स्पेन के मारबेला शहर के एक रेस्टोरेंट में खाना खाने गई थी। उसके हैंडबैग में नक़दी के साथ क़रीब साढ़े दस हज़ार पाउंड का लॉकेट रखा था जिसे चोरों ने काफ़ी सफ़ाई से ग़ायब कर दिया।
सभी संदिग्ध घटना के चार घंटे बाद चोरी के सामान के साथ पकड़ लिए गए लेकिन सबसे क़ीमती हीरे के लॉकेट को बरामद करने में तीन दिन लग गए क्योंकि एक चोर ने उसे निगल लिया था।
तेज़ अफ़सर
ख़बर के मुताबिक़ ये महिला जब अपने एक दोस्त के रेस्टोरेंट में बैठी थी तभी अच्छे कपड़े पहने दो लोग वहाँ दाख़िल हुए। उनमें से एक शख़्स महिला के ठीक पीछे वाली टेबल पर बैठ गया। कुछ समय बाद महिला को पता चला कि ये दोनों संदिग्ध उनका हैंडबैग लेकर फ़रार हो गए हैं।
इस बैग में दो हज़ार यूरो और पांच सौ पाउंड नक़दी के साथ हीरे का लॉकेट और दूसरी चीज़ें भी थीं। उसी दिन शाम क़रीब छह बजे मारबेला से पचास किलोमीटर दूर टोरेमोलिनोज़ में पुलिस जब गाड़ियों की नियमित जांच कर रही थी तो उनकी नज़र चार ऐसे संदिग्धों पर पड़ी जिनका आपराधिक रिकॉर्ड था।
पुलिस जाँच
संदिग्धों की गाड़ी की जांच के दौरान पुलिस को ज़ेवर और महिला का एक बैग मिला जिसमें ब्रिटेन की मुद्रा और पहचान से जुड़े दस्तावेज़ रखे थे। पुलिस की जांच के दौरान एक तेज़ निगाह वाले अफ़सर की नज़र उस चोर पर पड़ी जो अपने मुंह में कुछ डाल रहा था। पुलिस अफ़सर ने अंदाज़ा लगाया कि वो कुछ निगल रहा है।
इसके बाद चारों संदिग्ध चोरों को एक स्थानीय क्लीनिक में ले जाया गया जहां एक्स-रे जांच में हीरे की लॉकेट के पेट में होने का पता चला। चोरी का माल बरामद होने के बाद उसे ब्रितानी महिला को उसी दिन लौटा दिया गया था लेकिन क़ीमती हीरे का लॉकेट उन्हें तीन दिन बाद ही मिल सका। लॉकेट मिलने के बाद अना मोरेनो नाम की इस महिला की खुशी का ठिकाना न था।
International News inextlive from World News Desk