- गुड्स ट्रेनें डीएफसी पर शिफ्ट होने से ट्रैक पर 70 परसेंट ट्रैफिक लोड होगा कम
-पैसेंजर ट्रेनें पूरी रफ्तार से दौड़ेंगी, समय की होगी बचत, लाखों पैसेंजर्स को मिलेगी राहत
KANPUR। खुर्जा से भाऊपुर तक तैयार हो चुके डीएफसी (डेडीकेटेड फ्रेट कॉरीडोर) ट्रैक शुरू होने से दिल्ली-कानपुर रूट के लाखों पैसेंजर्स को बड़ी राहत मिलेगी। देश के इस सबसे बिजी रूट पर 70 परसेंट गुड्स ट्रेनों का लोड कम हो जाएगा। जिससे पैसेंजर ट्रेनें पूरी रफ्तार से दौड़ सकेंगी। मालगाडि़यां उनकी स्पीड में ब्रेकर नहीं बनेंगी। इसके साथ ही जर्नी में समय कम लगेगा। ट्रेनों की लेटलतीफी भी काफी हद तक खत्म हो जाएगी।
डेली 100 गुड्स ट्रेनों का संचालन
एनसीआर रीजन के सीपीआरओ अजीत कुमार ने बताया कि दिल्ली-हावड़ा रूट पर डेली लगभग 100 गुड्स ट्रेनों का संचालन होता है। जिसमें लगभग 30 परसेंट ट्रेनें एनसीआर रीजन में खाली व लोड होती हैं। इन 30 परसेंट ट्रेनों को छोड़ बाकी 70 परसेंट गुड्स ट्रेनों को डीएफसी ट्रैक पर डायवर्ट कर दिया जाएगा। सीपीआरओ के मुताबिक दिल्ली-हावड़ा रूट पर डेली 40-50 गुड्स ट्रेनें अप इतनी डाउन लाइन में चलती हैं।
11:13 बजे पीएम शुरू करेंगे स्पीच
रेलवे आफिसर्स के मुताबिक ट्यूजडे की सुबह लगभग 11:30 बजे खुर्जा-भाऊपुर डीएफसी ट्रैक का शुभारंभ पीएम नरेंद्र मोदी वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से करेंगे। सुबह 11 बजे पीएम मोदी लाइव कनेक्ट होकर प्रोग्राम में सम्मिलित होंगे। जिसके बाद 11:13 बजे उनकी स्पीच शुरू होगी। करीब 15 मिनट स्पीच देने के बाद पीएम मोदी 11:30 बजे डीएफसी ट्रैक का शुभारंभ करेंगे।
दादरी से खुर्जा का काम लगभग पूरा
डीएफसी ऑफिसर्स के मुताबिक दादरी से खुर्जा तक डीएफसी लाइन बिछाने का काम भी लगभग पूरा होने पर है। रेलवे ने दादरी से खुर्जा तक डीएफसी का काम पूरा करने का टारगेट जून 2021 तक दिया था। यह ट्रैक शुरू हो जाने के बाद पैसेंजर ट्रेनों का रास्ता और साफ हो जाएगा। जिससे लाखों पैसेंजर्स को ट्रेनों की लेटलतीफी समेत काफी रिलीफ मिलेगी।