कानपुर(ब्यूरो)। पीएसआईटी फार्मेसी एवं एपीटीआई का 26 वां राष्ट्रीय कन्वेंशन सैटरडे को धूमधाम से आयोजित किया गया। प्रोग्राम का शुभारंभ चीफ गेस्ट डिप्टी सीएम बृजेश पाठक, पीसीआई प्रेसीडेंट मोंटू पटेल ने दीप प्रज्जवलित कर किया। डिप्टी सीएम ने फार्मास्यूटिकल क्षेत्र में नई रिसर्च, आधुनिक तरीकों को पढऩे, समझने और उचित प्रयोग करने के महत्व के बारे में बताया। उन्होंने कहा आने वाला समय फार्मा सेक्टर का है और इसकी प्रगति के बिना प्रदेश और देश का विकास संभव नहीं है। संस्थान के चेयरमैन प्रणवीर सिंह ने सभी गेस्ट का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि संस्थान ऐसे आयोजनों के लिए हमेशा तैयार है। इस मौके पर डॉ। अरुण कुमार पांडेय, डॉ। मिनिंद उमराकर, डॉ। एके राय, डॉ। दीपेन्द्र सिंह, डॉ। प्रणव वाल आदि मौजूद रहे।