कानपुर (ब्यूरो) दबौली निवासी 36 साल के आनन्द दीक्षित उर्फ मुनन फजलगंज स्थित एक ई-कामर्स कंपनी में डिलीवरी ब्वाय थे। परिवार में पत्नी नीतू, दो बच्चे, बेटा राजू और बेटी शगुन है। बड़े भाई शीतल ने बताया कि शनिवार सुबह आनन्द का शव उनके घर से कुछ दूरी पर स्थित कानपुर-झांसी रेलवे ट्रैक किनारे पड़ा मिला। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को सूचना दी। वह रोते-बिखलते हुए घटनास्थल पर पहुंचे।

आईडी कर दी थी बंद

भाई शीतल ने बताया कुछ दिनों से आनन्द काफी परेशान चल रहा था। होली से पहले ही ई-कामर्स कंपनी के मैनेजर ने उसकी आईडी बंद कर दी थी। इसी डिप्रेशन में उसने आत्महत्या कर ली। गोङ्क्षवद नगर थाना प्रभारी धनंजय कुमार पांडेय ने बताया कि तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

शुक्रवार मेरा आखिरी दिन

शनिवार सुबह आनन्द दीक्षित का वाट््सएप चैट वायरल हुआ। जिसमें उसने अपने एक सहकर्मी से आत्महत्या का जिक्र किया है। आनन्द के साथी कर्मचारियों ने भी कंपनी मैनेजर पर प्रताडि़त करने का आरोप लगाया है। सहकर्मी के साथ चैङ्क्षटग के दौरान उसने कहा था कि शुक्रवार को उसका आखिरी दिन है।