- कानपुर-प्रयागराज के बीच सिराथू के पास देर रात हुई थी घटना, राजधानी समेत कई ट्रेनें देरी से पहुंचीं कानपुर

KANPUR। कानपुर-प्रयागराज के बीच सिराथू में वेडनेसडे की देर रात ओएचई का तार टूट जाने दिल्ली-हावड़ा रूट लगभग पांच घंटे बाधित रहा। घटना के चलते हावड़ा की तरफ से दिल्ली की ओर आने वाली राजधानी समेत एक्सप्रेस ट्रेनें भी घंटों की देरी से कानपुर पहुंचीं। जिसकी वजह से हजारों पैसेंजर्स को कानपुर स्टेशन पर कड़ाके की ठंड में विभिन्न परेशानियों को फेस करना पड़ा। थर्सडे सुबह लगभग 6 बजे रूट क्लियर होने के बाद ट्रेनों का संचालन शुरू हो सका।

देर रात 1:55 पर हुई घटना

कानपुर सेंट्रल स्टेशन एसएस अनिल तिवारी ने बताया कि देर रात कानपुर-प्रयागराज के बीच सिराथू के पास ओएचई का तार टूट गया था। जिससे कानपुर-प्रयागराज अप लाइन पूरी तरह से बाधित हो गई। प्रयागराज से कानपुर की तरफ आने वाली 3 राजधानी समेत 4 एक्सप्रेस ट्रेन फंसी रहीं।