कानपुर(ब्यूरो)। एक जुलाई से फिर से दिल्ली के लिए फ्लाइट शुरू हो जाएगी। प्रस्तावित शेड्यूल के मुताबिक नए टर्मिनल से दोपहर 2.20 बजे दिल्ली के लिए फ्लाइट उड़ेगी और 1.10 घंटे में दिल्ली पहुंच जाएगी। दिल्ली की टिकट 3199 रुपये का बताया जा रहा है। एयरपोर्ट अथॉरिटी से फ्लाइट की अनुमति मिल चुकी है।
टिकट के लिए फोन
कानपुराइट्स लगातार दिल्ली के लिए फिर से फ्लाइट शुरू करने की मांग कर रहे थे। नए टर्मिनल के उद्घाटन समारोह में सीएम योगी आदित्यनाथ और सिविल एविएशन मिनिस्टर ज्योतिरादित्य सिंधिया के सामने यही मांग गूंजी। दिल्ली की टिकट के लिए ट्रेवल एजेंटों पर फोन आने लगे हैं, लेकिन एयर लाइन के साफ्टवेयर पर शेड्यूल शो न होने से टिकटों की बुङ्क्षकग अभी नहीं हो पा रही है। उनका कहना है कि जल्द ही साफ्टवेयर पर टिकट बुङ्क्षकग की सुविधा मिलने लगेगी।
10 शहरों के लिए तैयारी
नया टर्मिनल बनने के बाद 10 शहरों के लिए फ्लाइट की सुविधा मिलने के आश्वासन मिल रहे हैं। उधर, ट्रेवल एजेंट शारिक अल्वी ने बताया कि हर रोज शहर से एक जुलाई से प्रस्तावित दिल्ली की उड़ान के लिए टिकट बुङ्क्षकग कराने के लिए फोन आ रहे हैं। फोन आने पर एजेंटों के लिए अधिकृत साफ्टवेयर देखते हैं, लेकिन उस पर अभी टिकट बुङ्क्षकग की सुविधा शो नहीं हो रही है। एयरपोर्ट निदेशक संजय कुमार का कहना है कि दिल्ली की फ्लाइट की तैयारी इंडिगो के स्तर से हो रही है।