- सीएसजेएम यूनिवर्सिटी और डिग्री कॉलेजों में 15 मई तक गर्मी की छुट्टी
- वाइस चांसलर बोले, एक मई से सभी छात्रों के घर पर भेजी जाएंगी डिग्रियां
KANPUR: कोरोना वायरस का प्रकोप तेजी से कानपुर में बढ़ा है। इसे देखते हुए सीएसजेएम यूनिवर्सिटी और एफिलिएटेड डिग्री कॉलेजों में 15 मई तक गर्मी की छुट्टी कर दी गई हैं। यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर प्रो। विनय पाठक ने थर्सडे को सभी एचओडी और डीन के साथ बैठक कर यह फैसला किया।
1 मई के बाद आवेदन पर घर बैठे डिग्री
वाइस चांसलर ने कहा कि इस अवधि में यूनिवर्सिटी कैंपस में स्थित यूनिवर्सिटी इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनिय¨रग एंड टेक्नोलॉजी और फार्मेसी डिपार्टमेंट खुलेंगे। साथ ही एक मई से जो स्टूडेंट डिग्री के लिए आवेदन करेंगे, डिग्री उनके घर भेजी जाएगी। बोले, जल्द ही सुरक्षा अधिकारियों के साथ भी वार्ता करेंगे, जिससे यूनिवर्सिटी में स्टूडेंट्स के बीच अनुशासन बना रहे। बैठक में रजिस्ट्रार डॉ.अनिल यादव, प्रो। संजय स्वर्णकार, प्रो। मुकेश रंगा, प्रो.मुनीश कुमार, प्रो.नंदलाल, डॉ। सुधांशु पांडिया, क्षेत्रीय उच्च्च शिक्षाधिकारी डॉ। रिपुदमन सिंह और अन्य लोग उपस्थित रहे।